धार। पीएम नरेंद्र मोदी मंत्रिमंडल द्वारा किसानों के हित में किसान सम्मान निधि एवं किसान पेंशन योजना की शुरुआत करने पर धार जिले के किसानों ने खुशी जाहिर की है. धार किसानों ने नवनिर्वाचित सांसद छतर सिंह दरबार के माध्यम से एक धन्यवाद प्रस्ताव पारित कर पीएम नरेंद्र मोदी को पहुंचाया है.
इस योजना से किसानों को 6 हजार रुपए सम्मान निधि और पेंशन योजना के माध्यम से 60 वर्ष से अधिक के किसानों को 3 हजार पेंशन के रूप में मिलेंगे. सांसद छतर सिंह दरबार ने कहा कि पीएम मोदी द्वारा किसानों के लिए सम्मान निधि की जो योजना शुरु की गई है वह किसानों के हित में एक बड़ा फैसला है. उन्होंने कहा कि इस योजना के बारे में मेंने भी संसदीय क्षेत्र के किसानों को जानकारी दी है.
धार जिले के किसान मोर्चा एवं अन्य संगठन के लोगों से धन्यवाद एवं आभार दस्ता पत्र लेकर नवनिर्वाचित सांसद छतर सिंह दरबार ने कहा कि वे इसे पीएम मोदी तक जरुर पहुंचाएगें. सांसद ने कहा कि वह पीएम मोदी से मिलकर धार जिले के किसानों की परेशानियों के बारे में भी बात कर कर उन्हें खत्म करने का प्रयास करेंगे.