ETV Bharat / state

खड़ी फसल पर ट्रैक्टर चलाकर नष्ट कर रहे किसान, कीड़ों से हैं परेशान - मनावर के किसान

किसानों पर लगातार कुदरत अपना कहर बरपा रही है. पहले भारी बारिश अब विदेशी कीड़ों से परेशान मनावर के किसान ने अपनी मक्के की खड़ी फसल को नष्ट करने के लिए मजबूर हैं.

फसल पर ट्रैक्टर चलाकर नष्ट कर रहे किसान
author img

By

Published : Nov 16, 2019, 8:49 PM IST

धार। पहले अतिवृष्टि अब विदेशी कीड़े किसान को तबाह करने में लगे हैं. किसानों पर लगातार कुदरत अपना कहर बरपा रहा है. धार जिले के मनावर के किसान तो इस समय इतने परेशान हो गए हैं कि खड़ी फसल पर ट्रैक्टर चलाकर उसे नष्ट कर रहे हैं, ताकी अगली फसल की तैयारी की जा सके.

फसल पर ट्रैक्टर चलाकर नष्ट कर रहे किसान

अजय नाम के एक किसान ने बताया कि 6 एकड़ भूमि में 23 दिन की मक्का फसल में कीटनाशक दवाई छिड़काव में अभी तक 50 हजार रुपये खर्च कर दिए हैं. मगर कीड़ी पर कोई असर नहीं पड़ा जिसके चलते किसानों यह फसल भी निकालना पड़ रहा. अब वह तीसरी फसल बोने की तैयारी कर रहे हैं.

अधिक बारिश होने के कारण बरसात की फसलों के लागत की भरपाई ही नहीं हुई थी फिर भी किसानों ने मक्का लगाया जिस पर कीड़ो का कहर टूट पड़ा है. महंगी कीटनाशक दवाइयों के छिड़काव के बाद भी कीड़ों पर कंट्रोल नहीं हुआ. कीड़ों का प्रकोप इतना बढ़ गया कि आगे फसल आने की कोई उम्मीद नहीं दिखाई दे रही है.

धार। पहले अतिवृष्टि अब विदेशी कीड़े किसान को तबाह करने में लगे हैं. किसानों पर लगातार कुदरत अपना कहर बरपा रहा है. धार जिले के मनावर के किसान तो इस समय इतने परेशान हो गए हैं कि खड़ी फसल पर ट्रैक्टर चलाकर उसे नष्ट कर रहे हैं, ताकी अगली फसल की तैयारी की जा सके.

फसल पर ट्रैक्टर चलाकर नष्ट कर रहे किसान

अजय नाम के एक किसान ने बताया कि 6 एकड़ भूमि में 23 दिन की मक्का फसल में कीटनाशक दवाई छिड़काव में अभी तक 50 हजार रुपये खर्च कर दिए हैं. मगर कीड़ी पर कोई असर नहीं पड़ा जिसके चलते किसानों यह फसल भी निकालना पड़ रहा. अब वह तीसरी फसल बोने की तैयारी कर रहे हैं.

अधिक बारिश होने के कारण बरसात की फसलों के लागत की भरपाई ही नहीं हुई थी फिर भी किसानों ने मक्का लगाया जिस पर कीड़ो का कहर टूट पड़ा है. महंगी कीटनाशक दवाइयों के छिड़काव के बाद भी कीड़ों पर कंट्रोल नहीं हुआ. कीड़ों का प्रकोप इतना बढ़ गया कि आगे फसल आने की कोई उम्मीद नहीं दिखाई दे रही है.

Intro:मनावर विधानसभा में विदेशी कीड़ों से किसान परेशान हो रहा खड़ी फसल पर ट्रैक्टर चलाकर अन्य फसल की तैयारी कर रहा बरसात की फसल में खर्चा किया उतना नही वापस आयाBody:धार/मनावर विधानसभा के सम्पूर्ण किसानों के ऊपर कुदरत का रहा कहर अधिक बारिश होने के कारण बरसात की फसलो के लागत की भरपाई ही नही हुई बरसाद की फसल निकालकर मक्का लगाई जिस पर कीड़ो का कहर टूट पड़ा महंगी कीटनाशक दवाइयों के छिड़काव के बाद भी कीड़ो पर कंट्रोल नहीं हुआ किसानों का कहना है हमे बरसाद की फसल में जो खर्चा किया वह भी नही मिला बरसाद की फसल निकालकर हमने मक्का लगाया जिसमे कीड़ो का प्रकोप इतना बढ़ गया कि आगे फसल आने की कोई उम्मीद नही है अजय नामक किसान ने 6 एकड़ भूमि में 23 दिन की मक्का फसल में कीटनाशक दवाई छिड़काव में अभी तक 50 हजार रुपये खर्च कर दिया मगर कीड़ी पर कोई असर नही पड़ा जिसके चलते हर किसानों यह फसल भी निकालना पड़ रहा अब तीसरी फसल बोने की तैयारी कर रहे है हर किसान इस वर्ष अधिक बारिस के कारण तो फसल में वायरस आने से तो कीड़ो के प्रकोप से दुखी है

बाइट-01-डॉ धारवेंद्र सिंह कृषि वैज्ञानिक मनावर
बाइट-02-अजय पाटीदार किसानConclusion:मनावर विधानसभा में मक्का की फसल में विदेसी कीड़ो के प्रकोप से परेशान किसान किसानों ने महंगी कीटनाशक दवाइयों के छिड़काव किये मगर कीड़ो पर कोई असर नही हुआ इस वर्ष बरसाद अधिक होने से कपास की फसल खराब होने से लागत की भरपाई नही हुई जिसे निकालकर मक्का लगाई उसमे कीड़ो से परेशान होकर खड़ी फसल में टेक्टर चलाकर फसल नष्ट कर रहे है
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.