धार। जिले की मनावर विधानसभा के ग्राम पंचायत कलवानी में एक शासकिय स्कूल में किसान द्वारा कब्जा कर मवेशी और मुर्गी पालन किया जा रहा है. मनावर के शिक्षा अधिकारी अमरसिंह वास्केल को इस बारे में कोई जानकारी ही नहीं है. शासन ने इस स्कूल को बनाने में 1 करोड़ 11 लाख खर्च किया लेकिन किसान ने इसे अपना आशियाना बना लिया है.
जिले के ग्राम पंचायत कलवानी में 4 साल पहले बने नवीन शासकीय हायर सेकैंड्री स्कूल में किसान ने कब्जा कर अपना घर बना लिया है. जहां मवेशी, गोबर का ढेर, खाना बनाने के लिए चूल्हा, प्राचार्य कक्ष में बाइक, कंडे, कपड़े, कृषि उपज, घरेलू सामग्री और मुर्गीयों का डेरा है. वहीं प्रयोगशाला में अनाज मक्का, गेंहू, स्कूल के बरामदे में मवेशियों के लिए चारा भरा है. लेकिन 4 साल बाद भी मनावर विकास खंड शिक्षा अधिकारी अमरसिंह वास्केल को इसकी कोई जानकारी नहीं है कि संभागीय परियोजना पीआईयू लो.नि.विभाग धार द्वारा नवीन स्कूल भवन बना है.