ETV Bharat / state

सरकारी स्कूल पर कब्जा कर किसान कर रहा मुर्गी पालन - ग्राम पंचायत कलवानी

धार के ग्राम पंचायत कलवानी में एक किसान शासकिय स्कूल को अपना आशियाना बना लिया है. जहां किसान द्वारा मवेशी और मुर्गी पालन किया जा रहा है.

Farmer doing poultry by capturing government school
सरकारी स्कूल पर कब्जा कर किसान कर रहा मुर्गी पालन
author img

By

Published : Dec 13, 2019, 11:57 PM IST

धार। जिले की मनावर विधानसभा के ग्राम पंचायत कलवानी में एक शासकिय स्कूल में किसान द्वारा कब्जा कर मवेशी और मुर्गी पालन किया जा रहा है. मनावर के शिक्षा अधिकारी अमरसिंह वास्केल को इस बारे में कोई जानकारी ही नहीं है. शासन ने इस स्कूल को बनाने में 1 करोड़ 11 लाख खर्च किया लेकिन किसान ने इसे अपना आशियाना बना लिया है.

सरकारी स्कूल पर कब्जा कर किसान कर रहा मुर्गी पालन

जिले के ग्राम पंचायत कलवानी में 4 साल पहले बने नवीन शासकीय हायर सेकैंड्री स्कूल में किसान ने कब्जा कर अपना घर बना लिया है. जहां मवेशी, गोबर का ढेर, खाना बनाने के लिए चूल्हा, प्राचार्य कक्ष में बाइक, कंडे, कपड़े, कृषि उपज, घरेलू सामग्री और मुर्गीयों का डेरा है. वहीं प्रयोगशाला में अनाज मक्का, गेंहू, स्कूल के बरामदे में मवेशियों के लिए चारा भरा है. लेकिन 4 साल बाद भी मनावर विकास खंड शिक्षा अधिकारी अमरसिंह वास्केल को इसकी कोई जानकारी नहीं है कि संभागीय परियोजना पीआईयू लो.नि.विभाग धार द्वारा नवीन स्कूल भवन बना है.

धार। जिले की मनावर विधानसभा के ग्राम पंचायत कलवानी में एक शासकिय स्कूल में किसान द्वारा कब्जा कर मवेशी और मुर्गी पालन किया जा रहा है. मनावर के शिक्षा अधिकारी अमरसिंह वास्केल को इस बारे में कोई जानकारी ही नहीं है. शासन ने इस स्कूल को बनाने में 1 करोड़ 11 लाख खर्च किया लेकिन किसान ने इसे अपना आशियाना बना लिया है.

सरकारी स्कूल पर कब्जा कर किसान कर रहा मुर्गी पालन

जिले के ग्राम पंचायत कलवानी में 4 साल पहले बने नवीन शासकीय हायर सेकैंड्री स्कूल में किसान ने कब्जा कर अपना घर बना लिया है. जहां मवेशी, गोबर का ढेर, खाना बनाने के लिए चूल्हा, प्राचार्य कक्ष में बाइक, कंडे, कपड़े, कृषि उपज, घरेलू सामग्री और मुर्गीयों का डेरा है. वहीं प्रयोगशाला में अनाज मक्का, गेंहू, स्कूल के बरामदे में मवेशियों के लिए चारा भरा है. लेकिन 4 साल बाद भी मनावर विकास खंड शिक्षा अधिकारी अमरसिंह वास्केल को इसकी कोई जानकारी नहीं है कि संभागीय परियोजना पीआईयू लो.नि.विभाग धार द्वारा नवीन स्कूल भवन बना है.

Intro:शिक्षा के मंदिर में किसान द्वारा कब्जा कर मवेशी व मुर्गी पालन किया रहा शिक्षा से संबंधित अधिकारी बेखबर शिक्षा के इस मंदिर को बनाने में 1 करोड़ 11 लाख शासन ने खर्च किया मगर किसान ने अपना आशियाना बना लिया Body:धार जिले की मनावर विधानसभा के ग्राम पंचायत कलवानी में 4 वर्ष पूर्व बने नवीन शासकीय हाइसेंकंड्री स्कूल में किसान का कब्जा स्कूल परिसर में मवेसी गोभर का ढेर स्कूल के अंदर खाना बनाने के लिए चूल्हा प्राचार्य कक्ष में बाइक,कंडे,कपड़े,स्कूल कार्यालय में कृषि उपज घरेलू सामग्री स्टाप रूम में मुर्गीयो का स्टाप (डेरा) है व प्रयोगशाला में अनाज मक्का,गेहू स्कूल के बरामदे में मवेशियों के लिए चारा भरा है मगर लगभग 4 वर्ष बीत जाने के बाद भी मनावर विकास खंड शिक्षा अधिकारी अमरसिंह वास्केल को पता नही की संभागीय परियोजना पीआईयू लो.नि.विभाग धार द्वारा नवीन स्कूल भवन बना है पीआईयू ने स्कूल भवन 1 करोड़ 11 लाख का पूर्ण निर्माण कर 5 मार्च 2016 को शुभारंभ कर शिक्षा विभाग के हेंडवर कर दिया मगर शिक्षा विभाग के अधिकारियों का इस ओर ध्यान क्यो नही रहा यह शिक्षा विभाग के कैसे शिक्षक है जिसके शुभारंभ के तुरंत ही बाद स्कूल संचालित होकर छात्र छात्राओं द्वारा प्रार्थना होना लंच के लिए घण्टी की आवाज आनी थी मगर यहा तो जानवर पालन भंडार ग्रह बन गया मवेसी मुर्गों की बांग होती है इस संबंध में एसडीएम से चर्चा की तो जिन्होंने बताया आपके द्वारा मुझे ज्ञात हुआ में जिसकी जांच करा कर कार्यवाई करने की बात कही

बाइट-01-सत्यनारायण दर्रो एसडीएम मनावर
बाइट-02-अमरसिंह वास्केल बीइओ मनावरConclusion:धार/मनावर के ग्राम कलवानी में 1 करोड़ 11 लाख से बना नवीन शिक्षा का मंदिर मवेशी व मुर्गी पालन बन गया किसान द्वारा शिक्षा के इस मंदिर को अपना आशियाना बना लिया जिसमें मवेसीयो व मुर्गों के लिए खाना कर्षि उपज घरेलू सामग्रिया जैसे प्राचार्य कक्ष,स्कूल कार्यालय,स्टाप रूम व प्रयोगशाला जेसे हर रूम को प्रयोग में ले रखा जैसे खुद का बनाया हुआ आशियाना हो जिनकी शिक्षा विभाग को कोई ख़बर नही कैसे होगा इस शिक्षा के मंदिर का उद्धार जिम्मेदार ही बेखबर है
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.