धार। कच्ची शराब का व्यापार जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में शराब माफिया द्वारा किया जा रहा है, जिसकी शिकायत लगातार आबकारी विभाग को मिल रही है. इन शिकायतों पर धार के आबकारी विभाग ने संयुक्त टीम बनाकर बड़ी कार्रवाई की है और धार के सूरजपुरा में दबिश देकर कच्ची शराब बनाने की हाथ भट्टी पकड़ी है. जहां से आबकारी विभाग की टीम ने 3800 किलो महुआ लहान जब्त कर उसे नष्ट किया है.
वहीं 56 लीटर हाथ भट्टी से बनी देसी शराब भी जब्त की है. इस कार्रवाई में आबकारी विभाग ने 4 प्रकरण भी पंजीबद्ध किया है. साथ ही अवैध देसी शराब बनाने का सामान भी जब्त किया है, नष्ट किए गए महुआ लहान और 56 लीटर कच्ची शराब सहित जब्त किए गए सामान की कुल कीमत 2 लाख रुपए तक आंकी जा रही है, उक्त कार्रवाई धार, पीथमपुर और सागौर आबकारी विभाग की टीमों ने संयुक्त रूप से की है.