धार। कोरोना संक्रमण के चलते देशभर में हुए लॉगडाउन के कारण कई गरीब मजदूरों को दो वक्त का भोजन तक नहीं मिल रहा है. ऐसे में सरदारपुर के ग्राम दसई सहकारी गेहूं खरीदी केंद्र पर समिति प्रबंधन की लापरवाही के चलते अचानक आई बारिश से तीन हजार बोरी गेहूं पूरी तरह से भीग गया. बता दें कि किसानों से खरीदे गए हजारों बोरी गेहूं समय पर ट्रांसपोर्टिंग नहीं होने की वजह से ही खुले में रखा हुआ था. जो बारिश होने की वजह से पूरी तरह भीग गया.
करीब 28 हजार बैग गेहूं लापरवाही पूर्वक खुले में ही रखा हुआ था. इसी दौरान अचानक बारिश आ गई. सोसायटी द्वारा गेहूं पर पॉलिथीन बिछाने की कवायद शुरू की गई. लेकिन तेज बारिश होने के चलते करीब तीन हजार बोरी गेहूं बारिश के कारण भीग गया.
वहीं इस पूरे मामले को लेकर समिति प्रबंधन का कहना है कि उच्च अधिकारियों को मामले से अवगत करा दिया गया है. जबकि मौसम विभाग कई दिनों से बारिश को लेकर आशंका व्यक्त कर रहा था. फिर भी गेहूं खरीद केंद्रों पर व्यापक सुरक्षा इंतजाम ना होने की वजह से गेहूं पानी में भीग गाया.