धार। शहर के उदय रंजन क्लब मैदान में गुरुवार को नागरिकता संशोधन कानून के समर्थन में रैली के आयोजन के चलते पूर्व केंद्रीय मंत्री विक्रम वर्मा, सांसद छतर सिंह समेत 41 लोगों पर FIR दर्ज की गई है. एसपी का कहना है कि इन नेताओं ने बिना परमिशन के रैली निकाली थी, जिसके चलते उनके खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.
एसपी आदित्य प्रताप सिंह ने बताया कि 16 जनवरी को उदय रंजन क्लब के मैदान में राष्ट्र सुरक्षा मंच के बैनर तले सभा का आयोजन किया गया था. जिसमें प्रशासन ने महज सभा और लाउड स्पीकर की परमिशन दी थी, लेकिन पूर्व केंद्रीय मंत्री समेत बीजेपी के कई नेताओं ने रैली का आयोजन कर कानून का उल्लंघन किया है. जिसके चलते स्थानीय सांसद छतर सिंह, पूर्व केंद्रीय मंत्री विक्रम वर्मा, पूर्व विधायक रंजना बघेल, पूर्व सांसद सावित्री ठाकुर सहित 41 लोगों पर FIR दर्ज की गई है.