धार। नागरिकता संशोधन कानून को लेकर मध्यप्रदेश के कई जिलों में प्रदर्शन हो रहा है. इसके मद्दनजर धार जिला प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट है. जिला प्रशासन द्वारा लगातार सोशल मीडिया सहित अन्य मीडिया प्लेटफॉर्म पर नजरें बनाए हुए है. इसके साथ-साथ धार एसपी आदित्य प्रताप सिंह ने लोगों से जिले में शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की है.
एसपी आदित्य प्रताप सिंह ने बताया कि नागरिकता संशोधन कानून को लेकर जिस तरीके से प्रदेश के अन्य जिलों में अप्रिय घटना हुई है. उस तरीके की कोई भी अप्रिय घटना जिले में अभी तक नहीं हुई है. पूरे जिले में शांति व्यवस्था बनी हुई है. पुलिस प्रशासन अलर्ट है. सुरक्षा की दृष्टि से 400 की संख्या का पुलिस बल जिले को मिला है. जिसे जरूरत के हिसाब से जिले के सभी थाना क्षेत्रों में भेज दिया गया है.
वहीं उनका कहना है कि यदि कहीं से भी जिले में कोई अप्रिय घटना होने की सूचना पुलिस को मिलती है, तो पुलिस उस पर त्वरित कार्रवाई करेगी. फिलहाल सुरक्षा की दृष्टि से पूरे जिले में धारा 144 लागू की गई है. कहीं से भी कोई अप्रिय घटना की जानकारी अभी तक नहीं मिली है.