धार। मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने नरेंद्र मोदी पर जोरदार हमला बोला है. दिग्विजय सिंह ने नरेंद्र मोदी को हिटलर जैसा तानाशाह बताया है. उन्होंने कहा है कि अगर 2019 में मोदी प्रधानमंत्री बन गए तो देश में लोकतंत्र नहीं बचेगा और देश में उसी तरह का राज हो जाएगा जैसा हिटलर ने जर्मनी में किया था.
कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह बुधवार देर शाम धार जिले की औद्योगिक नगरी पीथमपुर में चुनावी सभा को संबोधित करने के लिए पहुंचे थे. पीथमपुर में उन्होंने कांग्रेस प्रत्यासी दिनेश गिरवाल के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में वोट मांगकर जिताने की अपील की.
मध्य प्रदेश समेत पूरे देश में लोकसभा के लिए अंतिम चरण का मतदान 19 मई को होना है. लेकिन उसके पहले दिग्विजय सिंह द्वारा मोदी पर बोला गया हमला किस तरीके से राजनैतिक रंग लेता है यह आने वाला समय बताएगा.