धार। नागरिकता संशोधन कानून (CAA) के खिलाफ हिंसा फैलाने में शामिल पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) द्वारा कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल को पैसे देने का मामला लगातार तूल पकड़ता जा रहा है. इसे लेकर पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी पर निशाना साधा. जिस पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने पलटवार किया है. दिग्विजय सिंह का कहना है कि केंद्र में पीएम नरेंद्र मोदी और अमित शाह की सरकरा है, और अगर ये आरोप सही है तो उन्हें कर्रवाई करनी चाहिए.
दिग्विजय सिंह का कहना है कि पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया कोई आतंकवादी संगठन है क्या. यदि पीएफआई के खाते में किसी ने पैसे डाले तो सरकार कार्रवाई करे. केंद्र में पीएम नरेंद्र मोदी और अमित शाह की सरकार है. उनके पास ईडी है, सीबीआई है, इनकम टैक्स है,आईबी है और रॉ है. जांच करें और कार्रवाई करें.
क्या है मामला
बता दें कि गृह मंत्रालय ने बड़ा खुलासा करते हुए बताया है कि नागरिकता कानून के विरोध में देश के कई शहरों में हिंसा फैलाने में पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया शामिल है. मिली जानकारी के मुताबिक पीएफआई के बैंक अकाउंट से देश के कई बड़े वकीलों को पैसे दिए गए. इनमें वरिष्ठ कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल का नाम भी शामिल है. जिसको लेकर शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर निशाना साधा है.
शिवराज सिंह ने साधा निशाना
शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर कहा कि मैडम सोनिया गांधी देश की जनता को जवाब दें, क्या आपको मालूम था कि आपकी पार्टी के नेता दंगे भड़काने के लिए पैसों का लेन-देन कर रहे हैं. क्या आपने गुंडे-बदमाशों के भरण-पोषण की ज़िम्मेदारी ले ली है. क्या देश की शांति भंग करने का ठेका आपने ले लिया है.
राहुल गांधी पर साधा निशान
वहीं शिवराज सिंह चौहान ने दूसरा ट्वीट में लिखा कि राहुल गांधी, कृपया जवाब तैयार करवाएं. आपको देश को बताना होगा कि घर-दुकानों में तोड़फोड़ करने वाले, बसों-कारों को आज़ादी के नाम पर फूंकने वाले आपके 'शांतिपूर्ण' प्रदर्शनकारियों को आपकी पार्टी के नेता पैसे पहुंचा रहे थे, इसकी जानकारी आपको थी.