धार। धरमपुरी विधानसभा से कांग्रेस विधायक पांचीलाल मेड़ा ने ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान कह कि प्रदेश कांग्रेस ने जनता के आशीर्वाद से मुझे विधायक का पद दिया है वह मंत्री पद से कम नहीं है.
दरसअल, धरमपुरी विधायक पांचीलाल मेड़ा अपने विधानसभा कि पर्यटन नगरी मांडू में आदिवासी समाज के पारंपरिक एवं सांस्कृतिक पर्व भगोरिया में शामिल हुए थे, इसी दौरान उन्होंने भगोरिया के बारे में जानकारी दी और कहा कि यह आदिवासी समाज का सबसे बड़ा सांस्कृतिक पर्व होता है उसी में शामिल होने के लिए मैं भी आज अपने आदिवासी भाइयों के बीच में आया हूं.
इस दौरान जब प्रदेश सरकार में चल रही उठापटक को लेकर उनसे सवाल किया गया तो विधायक मेड़ा ने कहा कि प्रदेश की कमलनाथ सरकार एक मजबूत सरकार है स्थिर सरकार है, भारतीय जनता पार्टी के कुछ नेताओं ने हमारे साथी विधायकों को धोखे में रखकर जबरदस्ती अपने साथ ले गए थे लोकिन वह वापस हमारे साथ आ गए हैं प्रदेश की कमलनाथ सरकार के साथ में आ गए हैं. जिसके बाद प्रदेश कि कमलनाथ सरकार पूर्ण रूप से स्वस्थ है.
वहीं राज्यसभा चुनाव को लेकर धरमपुरी विधायक पांचीलाल मेड़ा ने कहा कि राज्यसभा चुनाव को लेकर भी हम सभी लोग तैयार हैं. वरिष्ठ नेताओं का जो भी निर्णय होगा हम उनके साथ में है. वहीं राज्यसभा में जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि नहीं मेरी राज्यसभा में जाने की कोई इच्छा नहीं है, प्रदेश कांग्रेस ने जनता के आशीर्वाद से जो मुझे विधायक का पद दिया है. मैं उस में खुश हूं, वहीं विधायक का पद भी मंत्री के पद से कम नहीं है.