धार। जिले की धामनोद पुलिस ने अवैध हथियारों की सप्लाई करने वाले तस्कर को गिरफ्तार किया है. जबकि एक आरोपी भाग निकला. पकड़े गए आरोपी के पास से 6 देसी पिस्टल और चार जिंदा कारतूस जब्त किए गए हैं. पकड़े गए हथियार तस्कर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.
धामनोद पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी एक हथियार तस्कर बाइक से निकला है. पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपी को धरदबोचा. पकड़े गए आरोपी का नाम कान्हा बताया जा रहा है. आरोपी के खिलाफ अवैध हथियारों की तस्करी का मामला दर्ज कर पूछताछ शुरु कर दी गई है. जबकि पुलिस उसके एक साधी की तलाश में भी जुटी है.
धार एसपी आदित्य प्रताप सिंह ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर अवैध हथियार तस्कर को पकड़ा गया है. धार जिले में इससे पहले भी हथियारों की तस्करी से जुड़े कई मामले सामने आ चुके हैं. पुलिस लगातार मामलो पर कार्रवाई कर रही है.