धार। वेब सीरीज से प्रेरित होकर 10 लाख रुपए की फिरौती मांगने वाले चार बदमाशों को धार पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. बदमाशों ने एक व्यापारी के बेटे को जान से मारने की धमकी देकर फिरौती की मांग की थी. पकड़े गए चारों बदमाशों के पास से पुलिस को एक कार, बाइक, देशी पिस्टल, जिंदा कारतूस और तीन लाख रुपए बरामद किए हैं.
पकड़े गए बदमाशों के नाम जूनेल, रूबेन, उबेर और राजा बताया जा रहा है. धार एसपी आदित्य प्रताप सिंह ने बताया कि, बदमाशों ने कुक्षी में बाइक शोरुम के मालिक सुरेश चंद्र और उसके बेटे विजय गुप्ता को फोन पर जान से मारने की धमकी देकर 10 लाख रुपये की फिरौती मांगी थी. जिसकी शिकायत 19 जनवरी को सुरेशचंद्र गुप्ता ने पुलिस में की थी.
शिकायत पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए फिरौती लेने आये बदमाशों को मौके से ही धर दबोचा. पुलिस ने बताया की, आरोपी कई बार इसी तरह से लोगों से फिरौती वसूलते रहे हैं. पुलिस लंबे समय से इनकी तलाश में थी. फिलहाल चारों पर मामला दर्ज कर उनसे पूछताछ की जा रही है. पूछताछ में कई और मामलों का खुलासा हो सकता है.