ETV Bharat / state

धार: कंटेनमेंट जोन हटाने को लेकर व्यापारियों का धरना - dhar dm

जिला प्रशासन ने जिले में सरदारपुर के कई इलाकों को कंटेनमेंट जोन घोषित किया है, इसे हटाने को लेकर मंगलवार को नगर के व्यापारियों ने धरना दिया. व्यापारियों के इस धरने में विधायक प्रताप ग्रेवाल भी शामिल हुए.

Traders picket
व्यापारियों का धरना
author img

By

Published : Apr 13, 2021, 11:07 PM IST

धार। जिले में कोरोना संक्रमण के तेजी से बढ़ने के कारण प्रशासन ने कई पाबंदियां लगाई है. यहां सरकार द्वारा कई इलाकों को कंटेनमेंट जोन भी घोषित किया गया है. लेकिन मंगलवार से प्रशासन का कंटेनमेंट जोन बनाने को लेकर विरोध शुरु हो गया है.

झूठी है शिवराज सरकार ! छिपा रही कोरोना से मौत का आंकड़ा, चिरायु अस्पताल का दावा

  • विधायक प्रताप ग्रेवाल धरने में शामिल

दरअसल, जिला प्रशासन ने जिले के सरदारपुर के कई इलाकों कोे कंटेनमेंट जोन घोषित किया है, इसे हटाने को लेकर मंगलवार को नगर के व्यापारियों ने धरना दिया. व्यापारियों के इस धरने में विधायक प्रताप ग्रेवाल भी शामिल हुए. इस दौरान विधायक ग्रेवाल ने कहा कि कंटेनमेंट जोन को लेकर प्रशासन दोहरी नीति अपना रहा है. उन्होंने कहा कि जवाहर मार्ग में केवल 2 लोग संक्रमित होने के कारण पूरा बाजार बंद करा दिया गया है, ऐसे में व्यापारियों को आर्थिक नुकसान हो रहा है. साथ ही लोगों को आवाजाही में भी परेशानी हो रही है. उन्होंने आगे कहा, "देखा जाए तो कंटेनमेंट जोन को लेकर इस प्रकार की कार्रवाई जिले में अन्य स्थानों पर कहीं नहीं की जा रही है, यदि प्रशासन को कार्रवाई करनी है तो सभी स्थानों पर एक जैसी कार्रवाई करें."

  • व्यापारियों की मांग

व्यापारियों ने धरने के दौरान मांग की है कि जवाहर मार्ग निवासी संक्रमितों के घर को सील किया जाए और अन्य इलाके को कंटेनमेंट जोन से हटा दिया जाए. धरने के करीब आधे घंटे बाद मौके पर तहसीलदार प्रेम नारायण परमार, सीबीएमओ शीला मुजाल्दा, डॉ. नितिन जोशी मौके पर पहुंचे और उन्होंने व्यापारियों से बात की.

धार। जिले में कोरोना संक्रमण के तेजी से बढ़ने के कारण प्रशासन ने कई पाबंदियां लगाई है. यहां सरकार द्वारा कई इलाकों को कंटेनमेंट जोन भी घोषित किया गया है. लेकिन मंगलवार से प्रशासन का कंटेनमेंट जोन बनाने को लेकर विरोध शुरु हो गया है.

झूठी है शिवराज सरकार ! छिपा रही कोरोना से मौत का आंकड़ा, चिरायु अस्पताल का दावा

  • विधायक प्रताप ग्रेवाल धरने में शामिल

दरअसल, जिला प्रशासन ने जिले के सरदारपुर के कई इलाकों कोे कंटेनमेंट जोन घोषित किया है, इसे हटाने को लेकर मंगलवार को नगर के व्यापारियों ने धरना दिया. व्यापारियों के इस धरने में विधायक प्रताप ग्रेवाल भी शामिल हुए. इस दौरान विधायक ग्रेवाल ने कहा कि कंटेनमेंट जोन को लेकर प्रशासन दोहरी नीति अपना रहा है. उन्होंने कहा कि जवाहर मार्ग में केवल 2 लोग संक्रमित होने के कारण पूरा बाजार बंद करा दिया गया है, ऐसे में व्यापारियों को आर्थिक नुकसान हो रहा है. साथ ही लोगों को आवाजाही में भी परेशानी हो रही है. उन्होंने आगे कहा, "देखा जाए तो कंटेनमेंट जोन को लेकर इस प्रकार की कार्रवाई जिले में अन्य स्थानों पर कहीं नहीं की जा रही है, यदि प्रशासन को कार्रवाई करनी है तो सभी स्थानों पर एक जैसी कार्रवाई करें."

  • व्यापारियों की मांग

व्यापारियों ने धरने के दौरान मांग की है कि जवाहर मार्ग निवासी संक्रमितों के घर को सील किया जाए और अन्य इलाके को कंटेनमेंट जोन से हटा दिया जाए. धरने के करीब आधे घंटे बाद मौके पर तहसीलदार प्रेम नारायण परमार, सीबीएमओ शीला मुजाल्दा, डॉ. नितिन जोशी मौके पर पहुंचे और उन्होंने व्यापारियों से बात की.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.