धार। धार जिले के सरदारपुर में किसान कांग्रेस कमेटी ने प्याज के निर्यात पर रोक हटाने की मांग की है. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने इस मामले में एसडीएम विजय राय को ज्ञापन सौंपा है. किसानों का कहना है कि केंद्र सरकार के इस निर्णय से उन्हें नुकसान उठाना पड़ेगा. जिसके चलते किसान कांग्रेस कमेटी ने प्याज के निर्यात पर रोक को हटाने की मांग की है.
दरअसल केंद्र सरकार द्वारा 14 सितंबर 2020 को प्याज की सभी किस्मों के निर्यात पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी है. जिसका विरोध करते हुए किसान कांग्रेस कमेटी ने एसडीएम को सौंपे गए ज्ञापन में कहा कि प्याज निर्यात पर रोक लगने और देश में पर्याप्त प्याज उपलब्ध होने के बावजूद अफगानिस्तान से प्याज आर्यात करने से प्याज की कीमतों में प्रति क्विंटल एक हजार रूपये की कमी आई है. जिससे किसान वर्ग को आर्थिक नुकसान उठाना होगा. जिसके चलते किसान कांग्रेस ने मांग की है कि प्याज पर से तत्काल रोक हटाई जाए.