धार। नदी पर बने डैम में हुए रिसाव के बाद मध्यप्रदेश में सियासत तेज हो गई है. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने डैम के निर्माण में भ्रष्टाचार के आरोप लगाए और साथ ही आठ सदस्यीय जांच दल गठित किया है. जो मौके पर जाकर वास्तविक स्थिति की जांच कर कांग्रेस अध्यक्ष को रिपोर्ट देगा. बांध को लेकर जानकारी सामने आई है कि 12 घंटे के अंदर इस बांध में दो अलग-अलग जगहों से पानी का रिसाव हुआ. (Dhar Karam River Dam)
कांग्रेस ने बनाई 8 सदस्य समिति: धार जिले में भरूड़पुरा और कोठीदा के बीच कारम नदी पर बनाए जा रहे डेम में हुए भारी भ्रष्टाचार, गुणवत्ताहीन निर्माण एवं अनियमितताओं के कारण लीकेज के बाद पानी का रिसाव बढ़ता जा रहा है. जिसके कारण धार-खरगोन के लगभग 18 गांव खाली कराए गए हैं. उक्त संबंध में जांच हेतु प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने जांच समिति का गठन किया गया है. साथ ही पत्र में जल्द ही रिपोर्ट पेश करने को बोला गया है.
- बालमुकुंद सिंह गौतम, अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी धार
- उमंग सिंघार, पूर्व मंत्री एवं विधायक, गंधवानी जिला धार
- हनी बघेल, मंत्री एवं विधायक कुक्षी (धार)
- संजय शुक्ला, विधायक इंदौर
- विशाल पटेल, विधायक देपालपुर (इंदौर)
- प्रताप ग्रेवाल, विधायक सरदारपुर (धार)
- प्राचीलाल मेडा विधायक धरमपुरी (धार)
- डॉ. हीरा अलावा, विधायक मनावर (धार)