ETV Bharat / state

MP में अपराधियों के हौसले बुलंद : गुना के बाद धार में बदमाशों का पुलिस पर किया हमला, रायफल छीन कर ले गए - mp police hamla

मध्यप्रदेश में गुना जिले में शिकारियों और पुलिस में मुठभेड़ में तीन पुलिस जवानों की मौत का मामला अभी शांत नहीं हुआ है, उधर धार जिले में भी बदमाशों ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया. बदमाश पुलिस कर्मियों से राइफल भी छीनकर ले गए. हमले में पुलिस के तीन जवान भी घायल हुए हैं. घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. (dhar criminals attack mp police )

dhar criminals attack mp police
धार में पुलिस पर हमला
author img

By

Published : May 14, 2022, 3:53 PM IST

धार। पुलिस का एक दल तिरला थाना क्षेत्र के गांव खरबारी में एक महिला और उसके बच्चे की पूछताछ करने पहुंचा था. गांव में पहुंचते ही 7 से 8 बदमाशों ने पुलिस दल पर अचानक हमला बोल दिया. हमलावर बदमाश पुलिस से एक राइफल भी छीन कर ले गए. इस हमले में एक एएसआई, हेड कॉन्स्टेबल और एत कॉन्स्टेबल को गंभीर चोट आई है. पुलिस टीम पर हुए हमले के बाद एक्शन में आई पुलिस ने आसपास के थानों से पुलिस बल को बुलाकर आरोपियों की तलाश तेज कर दी है. एसपी आदित्य प्रताप सिंह भी पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच गए हैं. (3 police personnel injured)

पुलिस अधीक्षक आदित्य प्रताप सिंह ने दी घटना से जुड़ी जानकारी

तीन पुलिसकर्मी घायल: पुलिस अधीक्षक आदित्य प्रताप सिंह ने बताया कि,

घटना धार जिले के गांव खरबारी की है. पुलिस को सूचना मिली थी कि एक महिला अपने बच्चे के साथ किसी अन्य व्यक्ति के साथ चली गई थी. पुलिस की टीम महिला को बरामद कर उसे वापस लाने के लिए खरबारी गांव पहुंची थी. इसमें एएसआई, हेड कांस्टेबल और कांस्टेबल शामिल थे. पुलिस जब महिला की दस्तयाबी कर गांव से निकल रही थी तभी आरोपियों ने पुलिस वालों को घेरकर हमला कर दिया. घायल पुलिस कर्मियों में हेड कांस्टेबल प्रकाश, कांस्टेबल महेंद्र, और थाना तिरला के एसआई मनीष शामिल हैं. (criminals attack police team)

आदित्य प्रताप सिंह, एसपी

पुलिस और शिकारियों में मुठभेड़, फायरिंग में तीन पुलिसकर्मी शहीद; काले हिरण के अवशेष मिले, मंत्री ने कहा- दोषियों को छोड़ा नहीं जाएगा

एक ही परिवार के हैं आरोपी: पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ सख्ती दिखाते हुए पूरे प्रकरण की जांच शुरू कर दी है.आरोपियों की तलाश के लिए आसपास के गावों में भी दबिश दी जा रही है. पुलिस का कहना है कि आरोपी एक ही परिवार हैं. इनके खिलाफ नामजद व 6 अन्य आरोपियों मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार करने की बात कह रही है.

धार। पुलिस का एक दल तिरला थाना क्षेत्र के गांव खरबारी में एक महिला और उसके बच्चे की पूछताछ करने पहुंचा था. गांव में पहुंचते ही 7 से 8 बदमाशों ने पुलिस दल पर अचानक हमला बोल दिया. हमलावर बदमाश पुलिस से एक राइफल भी छीन कर ले गए. इस हमले में एक एएसआई, हेड कॉन्स्टेबल और एत कॉन्स्टेबल को गंभीर चोट आई है. पुलिस टीम पर हुए हमले के बाद एक्शन में आई पुलिस ने आसपास के थानों से पुलिस बल को बुलाकर आरोपियों की तलाश तेज कर दी है. एसपी आदित्य प्रताप सिंह भी पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच गए हैं. (3 police personnel injured)

पुलिस अधीक्षक आदित्य प्रताप सिंह ने दी घटना से जुड़ी जानकारी

तीन पुलिसकर्मी घायल: पुलिस अधीक्षक आदित्य प्रताप सिंह ने बताया कि,

घटना धार जिले के गांव खरबारी की है. पुलिस को सूचना मिली थी कि एक महिला अपने बच्चे के साथ किसी अन्य व्यक्ति के साथ चली गई थी. पुलिस की टीम महिला को बरामद कर उसे वापस लाने के लिए खरबारी गांव पहुंची थी. इसमें एएसआई, हेड कांस्टेबल और कांस्टेबल शामिल थे. पुलिस जब महिला की दस्तयाबी कर गांव से निकल रही थी तभी आरोपियों ने पुलिस वालों को घेरकर हमला कर दिया. घायल पुलिस कर्मियों में हेड कांस्टेबल प्रकाश, कांस्टेबल महेंद्र, और थाना तिरला के एसआई मनीष शामिल हैं. (criminals attack police team)

आदित्य प्रताप सिंह, एसपी

पुलिस और शिकारियों में मुठभेड़, फायरिंग में तीन पुलिसकर्मी शहीद; काले हिरण के अवशेष मिले, मंत्री ने कहा- दोषियों को छोड़ा नहीं जाएगा

एक ही परिवार के हैं आरोपी: पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ सख्ती दिखाते हुए पूरे प्रकरण की जांच शुरू कर दी है.आरोपियों की तलाश के लिए आसपास के गावों में भी दबिश दी जा रही है. पुलिस का कहना है कि आरोपी एक ही परिवार हैं. इनके खिलाफ नामजद व 6 अन्य आरोपियों मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार करने की बात कह रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.