धार। बदनावर में ऋण माफी योजना कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें कृषि मंत्री सचिन यादव के साथ ही बड़ी संख्या में किसान शामिल हुए. जय किसान फसल ऋण माफी योजना के तहत 31 करोड़ रुपए का ऋण माफ कर सम्मान पत्र बांटे गए. ये कार्यक्रम कृषि उपज मंडी प्रांगण में आयोजित किया गया.
कार्यक्रम में कृषि मंत्री सचिन यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री की सोच है कि सिर्फ कर्ज माफी से किसानों का भविष्य नहीं सुधरेगा, बल्कि फसलों की लागत मूल्य कम करना और उपज का अधिक दाम मिले, ऐसी व्यवस्था करनी होगी. इसी चरण में सरकार काम कर रही है.
'किसानों के लिए दूसरी योजना पर भी हो रहा काम'
कृषि मंत्री यादव ने कहा कि किसान अपनी फसल का सही मूल्य पा सकें इसके लिए सरकार एक योजना पर काम कर रही है. जल्द ही वो योजना सबके सामने होगी. कमलनाथ सरकार ने गौ-माता के लिए हर जिलों में गौशालाओं का निर्माण शुरु किया है. कई जगह पर निर्माण भी हो चुका है. वहीं बीजेपी पर हमला करते हुए उन्होंने कहा कि बीजेपी लोगों को धर्म के नाम पर बांट रही है.