ETV Bharat / state

धार: भारी बारिश के बाद बांध के गेट खोले गए - माही और कालीकराई बांध

तेज बारिश के चलते माही और कालीकराई बांध के गेट खोले गए.

बांध के गेट खोले गए
author img

By

Published : Aug 10, 2019, 4:11 PM IST

धार। तेज बारिश से जिले की सरदारपुर तहसील पानी- पानी हो गई है. पानी का बहाव बढ़ने की वजह से माही और कालीकराई बांध के गेट खोल दिए गए हैं. क्षेत्र में अब तक 593 मिलीमीटर बारिश दर्ज की जा चुकी है. वहीं जल संसाधन विभाग के एसडीओ और कार्यपालन यंत्री पूरी रात अधिकारियों के साथ स्थल पर उपस्थित रहे और साथ ही बारिश की तेज रफ्तार को देखकर अलर्ट जारी कर दिया गया है.

भारी बारिश के बाद बांध के गेट खोले गए


बता दें कि दो वर्षों के बाद तेज बारिश होने से बांध पूरी तरह से भर चुका है, जिससे किसानों के चेहरे खिल उठे हैं.

धार। तेज बारिश से जिले की सरदारपुर तहसील पानी- पानी हो गई है. पानी का बहाव बढ़ने की वजह से माही और कालीकराई बांध के गेट खोल दिए गए हैं. क्षेत्र में अब तक 593 मिलीमीटर बारिश दर्ज की जा चुकी है. वहीं जल संसाधन विभाग के एसडीओ और कार्यपालन यंत्री पूरी रात अधिकारियों के साथ स्थल पर उपस्थित रहे और साथ ही बारिश की तेज रफ्तार को देखकर अलर्ट जारी कर दिया गया है.

भारी बारिश के बाद बांध के गेट खोले गए


बता दें कि दो वर्षों के बाद तेज बारिश होने से बांध पूरी तरह से भर चुका है, जिससे किसानों के चेहरे खिल उठे हैं.

Intro:सरदारपुर। सरदारपुर तेहसील मे तेज बारिश का दौर जारी है। तेहसील क्षैत्र
मे स्थित माही परियोजना के दोनो बांधो ने अपनी पुर्ण जलग्रहण क्षमता को
धारण कर लिया। रात्रि मे एक बजे माही मुख्य बांध मे पानी की तेज आवक को
देखते हुये दो गैट एक मीटर तक खोले वही आवक बढने पर कुछ घंटो के बाद दो
गैट फिर एक मीटर तक खोले सुबह आठ बजे तक बांध के आठो गेट खोल दिये गये। 6
गैट एक मीटर तक ओर दो गैट आधा मीटर तक खोलकर जल निकासी बहाल की गई। बांध
स्थल पर माही विभाग के एसडीओ श्री गोयल एंव उपंयी शेखुद्दीन कुरैशी पुरी
रात अमले के साथ अल्र्ट पर रहे। हर आधा घंटे की अपडैट अपने वरिष्ठ
अधिकारीयो को अवगत कराते रहे। जैसे ही रात्रि मे लैवल 451 के उपर जाने
लगा वैसे ही गैट खोलकर लैवल मेंटन किया गया। अभी डेम का लेवल 451 मीटर को
मेंटन किया जा रहा हेै। विभागीय अमला अभी भी बांध स्थल पर अल्र्ट पर है।
पानी का बहाव बढने पर गैट को कुछ और अधिक खोला जा सकता है। बांध स्थल पर
आज संुबह तक 593 मिमी बारिश दर्ज की जा चुकी है।।Body:सरदारपुर। सरदारपुर तेहसील मे तेज बारिश का दौर जारी है। तेहसील क्षैत्र
मे स्थित माही परियोजना के दोनो बांधो ने अपनी पुर्ण जलग्रहण क्षमता को
धारण कर लिया। रात्रि मे एक बजे माही मुख्य बांध मे पानी की तेज आवक को
देखते हुये दो गैट एक मीटर तक खोले वही आवक बढने पर कुछ घंटो के बाद दो
गैट फिर एक मीटर तक खोले सुबह आठ बजे तक बांध के आठो गेट खोल दिये गये। 6
गैट एक मीटर तक ओर दो गैट आधा मीटर तक खोलकर जल निकासी बहाल की गई। बांध
स्थल पर माही विभाग के एसडीओ श्री गोयल एंव उपंयी शेखुद्दीन कुरैशी पुरी
रात अमले के साथ अल्र्ट पर रहे। हर आधा घंटे की अपडैट अपने वरिष्ठ
अधिकारीयो को अवगत कराते रहे। जैसे ही रात्रि मे लैवल 451 के उपर जाने
लगा वैसे ही गैट खोलकर लैवल मेंटन किया गया। अभी डेम का लेवल 451 मीटर को
मेंटन किया जा रहा हेै। विभागीय अमला अभी भी बांध स्थल पर अल्र्ट पर है।
पानी का बहाव बढने पर गैट को कुछ और अधिक खोला जा सकता है। बांध स्थल पर
आज संुबह तक 593 मिमी बारिश दर्ज की जा चुकी है।
वही कालीकराई बांध ने भी अपनी पुर्ण जलग्रहण क्षमता का धारण कर लिया।
बांध स्थल पर उपयंत्री नीलकंठ अमले के साथ पुरी रात भर अल्र्ट पर रहे।
रात्रि एक बजे बांध का लैवल 473.75 मीटर से उपर होने पर पहले एक गैट एक
फिट तक खोला वही सुबह आठ बजे एक गैट फिर एक फिट तक खोला दो गैट खोलकर
लैवल 473.90 मीटर के लैवल को मेंटन किया जा रहा है।
ज्ञात रहे की दोनो बांध ने वर्ष 2016 मे ही अपनी पुर्ण जलग्रहण क्षमता
धारण की थी। दो वर्ष बाद अब जाकर दोनो बांध पुर्ण भराये है जिससे किसानो
के चेहरे पर खुशी देखी जा रही है।
वही सिंचाई विभाग के 61 तालाब मे से 30 तालाबो ने अपनी पुर्ण जलग्रहण
क्षमता को धारण कर लिया है। 41 तालाब भी 80 प्रतिशत तक भरा चुके है। जो
बिती रात्रि मे तेज बारिश के बाद पुरे भरा चुके है।
Conclusion:सरदारपुर। सरदारपुर तेहसील मे तेज बारिश का दौर जारी है। तेहसील क्षैत्र
मे स्थित माही परियोजना के दोनो बांधो ने अपनी पुर्ण जलग्रहण क्षमता को
धारण कर लिया। रात्रि मे एक बजे माही मुख्य बांध मे पानी की तेज आवक को
देखते हुये दो गैट एक मीटर तक खोले वही आवक बढने पर कुछ घंटो के बाद दो
गैट फिर एक मीटर तक खोले सुबह आठ बजे तक बांध के आठो गेट खोल दिये गये। 6
गैट एक मीटर तक ओर दो गैट आधा मीटर तक खोलकर जल निकासी बहाल की गई। बांध
स्थल पर माही विभाग के एसडीओ श्री गोयल एंव उपंयी शेखुद्दीन कुरैशी पुरी
रात अमले के साथ अल्र्ट पर रहे। हर आधा घंटे की अपडैट अपने वरिष्ठ
अधिकारीयो को अवगत कराते रहे। जैसे ही रात्रि मे लैवल 451 के उपर जाने
लगा वैसे ही गैट खोलकर लैवल मेंटन किया गया। अभी डेम का लेवल 451 मीटर को
मेंटन किया जा रहा हेै। विभागीय अमला अभी भी बांध स्थल पर अल्र्ट पर है।
पानी का बहाव बढने पर गैट को कुछ और अधिक खोला जा सकता है। बांध स्थल पर
आज संुबह तक 593 मिमी बारिश दर्ज की जा चुकी है।
बाईट- PC साखला मुख्य कार्यपालन यांंत्रिक जंल संसाधन विभाग
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.