धार। कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए धार जिले में तीन दिनों के लिए लगा कर्फ्यू और बढ़ा दिया गया है. धार में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 36 से बढ़कर 39 हो गया है. जिसमें रविवार को 26 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है, वहीं तीन लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. जिसे देखते हुए धार कलेक्टर श्रीकांत बनोठ ने धार नगर में तीन दिन के लिए कर्फ्यू और बढ़ा दिया है.
कर्फ्यू के दौरान दैनिक उपयोग की वस्तुओं को घर तक पहुंचाने की प्रशासन ने व्यवस्था की है. साथ ही मेडिकल सेवा में भी छूट रहेगी. कलेक्टर ने बताया कि कर्फ्यू के दौरान कर्फ्यू का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ प्रशासन लगातार सख्त कार्रवाई कर रहा है. धार में 21 अप्रैल से कर्फ्यू लगाया गया था, जो अब बढ़कर 29 अप्रैल तक जारी रहेगा. धार में तीसरी बार कर्फ्यू की अवधि बढ़ाई गई है और आगे भी कर्फ्यू बढ़ने की संभावनाएं व्यक्त की जा रही है.