धार। धार में कोरोना ने रफ्तार पकड़ ली है, काफी संख्या में पॉजिटिव मरीज मिल रहे हैं, जिससे स्वास्थ्य विभाग की चिंताए बढ़ गई हैं. बता दें, एक साथ 57 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, जिले में एक्टिव केस की संख्या 615 हो गई है.
21 सितंबर तक धार में 31,537 लोगों की जांच के लिए सैंपल लिए जा चुके हैं. जिनमें 28,633 लोगों रिपोर्ट नेगेटिव आई है. वहीं 1,907 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव है, जिसमें से 1266 लोग संक्रमण से पूरी तरह से ठीक हो गए हैं, जिन्हें घर भेज दिया गया है. वहीं जिले में अब तक कोरोना संक्रमण से 26 लोगों की मौत हो चुकी है, एक्टिव केस की संख्या 615 हो गई है. 29 मरीजों का इलाज इंदौर में किया जा रहा है, वहीं 594 मरीजों का इलाज धार के अलग-अलग कोविड सेंटर में किया जा रहा है.