धार। जिले में 10 लोगों की कोरोना वायरस से संक्रमित होने की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, जहां अब जिले में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 106 हो गई है.बता दें की धार में लगातार कोरोना वायरस का कहर बढ़ता ही जा रहा है और अब धार में कोरोना वायरस से संक्रमित 10 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, सभी धार जिले के कुक्षी के निवासी हैं.
वही 10 लोगों की कोरोना वायरस से संक्रमित होने की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद अब धार में कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 106 हो चुकी है, जिनमें से कुक्षी निवासी दो लोगों की मौत कोरोना वायरस के संक्रमण की वजह से हो चुकी है. वहीं 70 लोग कोरोना वायरस से जंग जीतकर पूरी तरह से स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके हैं, जिसके चलते अब धार में कोरोना वायरस से संक्रमित एक्टिव केस 34 हैं, जिनका उपचार धार में किया जा रहा है.
वही जिन 10 लोगों की कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पॉजिटिव रिपोर्ट प्राप्त हुई है और वह पहले से ही क्वॉरेंटाइन थे, जिन्हें उपचार के लिए धार शिफ्ट किया जा रहा है और ये पूरी जानकारी धार जिले के चिकित्सा व स्वास्थ्य अधिकारी आरसी पनिका ने मीडिया को दी.