धार। करोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. ऐसे में क्राइसिस मैनेजमेंट की बैठक में एक बार फिर से कोरोना कर्फ्यू को आगे बढ़ा दिया गया है. अब कर्फ्यू 26 अप्रैल सुबह 6 बजे तक लागू रहेगा. कर्फ्यू के दौरान सभी आवश्यक सेवाएं पहले की तरह जारी रहेंगी.
26 अप्रैल तक बढ़ा कर्फ्यू
दरअसल, उद्योग मंत्री राजवर्धन सिंह ने मीडिया से चर्चा करते हुए बताया कि संक्रमण को रोकने के लिए कर्फ्यू कारगर सिद्ध हो रहा है, लिहाजा क्राइसिस मैनेजमेंट की बैठक और लोगों से मिले सुझाव को ध्यान में रखते हुए ही फैसला लिया गया है. इस दौरान आवश्यक सेवाएं पहले की तरह जारी रहेंगी. साथ ही शादी-समारोह और गर्मी के कार्यक्रमों में पहले से दी गई छूट लागू रहेगी. इसके साथ ही उन्होंने लोगों से घर के अंदर रहने की अपील की.