ETV Bharat / state

धार में पुलिस प्रशासन सख्त, बेवजह घूमने वालों पर कार्रवाई - धार कोरोना कर्फ्यू

धार में कोरोना कर्फ्यू को लेकर पुलिस प्रशासन अलर्ट पर नजर आ रहा है. शहर में चप्पे-चप्पे पर पुलिस के जवान तैनात हैं, जो बेवजह घूमने वालों को समझाइश दे रहे हैं. इसके अलावा कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन करने वालों पर चालानी कार्रवाई की जा रही है.

corona carfew in dhar
बेवजह घूमने वालों पर की जा रही कार्रवाई
author img

By

Published : Apr 10, 2021, 5:04 PM IST

धार। पूरे प्रदेश समेत धार में जारी दो दिन के कोरोना कर्फ्यू को लेकर प्रशासन सख्त नजर आ रहा है. कोरोना कर्फ्यू को देखते हुए शहर के चप्पे-चप्पे पर पुलिस नजर आ रही है. बेवजह बाहर घूमने वालों पर कार्रवाई की जा रही है. पूरे ज़िले में लॉकडाउन का असर देखा जा रहा है. ज़िले की आठ तहसीलों के सभी शहरों में पुलिस प्रशासन मुस्तैदी से तैनात है.

कलेक्टर, एसपी ने दुकानदारों और आमजन को मास्क लगाने की दी समझाइश

जायजा लेने उतरे एसडीएम, एएसपी

धार ज़िले में जारी लॉकडाउन में आवश्यक सेवाओं को छूट दी गई है. लॉकडाउन का पालन कराने उतरे एसडीएम सत्यनारायण दर्रा ने साइकिल से शहर का भ्रमण किया और व्यवस्थाओं का जायजा लिया। एसडीएम के अलावा एएसपी देवेंद्र पाटीदार समेत पुलिस प्रशासन और राजस्व विभाग का अमला मैदान में तैनात नजर आ रहा है. इस दौरान बेवजह घूमने वालों को घर में रहने की समझाइश दी जा रही है, साथ ही कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई भी की जा रही है.

धार में चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात

कोरोना पॉजिटिव चला रहा था किराना दुकान, निरीक्षण के दौरान पकड़ा गया

बेवजह घूमने वालों को दी जा रही है समझाइश

शहर में स्थिति का जायजा लेने उतरे एसडीएम सत्यनारायण दर्रा ने बताया कि फिलहाल लोगों को सिर्फ समझाइश देकर छोड़ा जा रहा है. लेकिन लोग लगातार कोरोना कर्फ्यू का उल्लंघन करेंगे तो प्रशासन उन पर सख्त कार्रवाई करेगा. वहीं एएसपी देवेन्द्र पाटीदार ने बताया कि पुलिस प्रशासन के साथ राजस्व विभाग का अमला मैदान में तैनात है. आपको बता दें कि धार ज़िले में शुक्रवार तक कोरोना के 274 एक्टिव मरीज थे, जिनका इलाज अस्पताल में जारी है.

धार। पूरे प्रदेश समेत धार में जारी दो दिन के कोरोना कर्फ्यू को लेकर प्रशासन सख्त नजर आ रहा है. कोरोना कर्फ्यू को देखते हुए शहर के चप्पे-चप्पे पर पुलिस नजर आ रही है. बेवजह बाहर घूमने वालों पर कार्रवाई की जा रही है. पूरे ज़िले में लॉकडाउन का असर देखा जा रहा है. ज़िले की आठ तहसीलों के सभी शहरों में पुलिस प्रशासन मुस्तैदी से तैनात है.

कलेक्टर, एसपी ने दुकानदारों और आमजन को मास्क लगाने की दी समझाइश

जायजा लेने उतरे एसडीएम, एएसपी

धार ज़िले में जारी लॉकडाउन में आवश्यक सेवाओं को छूट दी गई है. लॉकडाउन का पालन कराने उतरे एसडीएम सत्यनारायण दर्रा ने साइकिल से शहर का भ्रमण किया और व्यवस्थाओं का जायजा लिया। एसडीएम के अलावा एएसपी देवेंद्र पाटीदार समेत पुलिस प्रशासन और राजस्व विभाग का अमला मैदान में तैनात नजर आ रहा है. इस दौरान बेवजह घूमने वालों को घर में रहने की समझाइश दी जा रही है, साथ ही कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई भी की जा रही है.

धार में चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात

कोरोना पॉजिटिव चला रहा था किराना दुकान, निरीक्षण के दौरान पकड़ा गया

बेवजह घूमने वालों को दी जा रही है समझाइश

शहर में स्थिति का जायजा लेने उतरे एसडीएम सत्यनारायण दर्रा ने बताया कि फिलहाल लोगों को सिर्फ समझाइश देकर छोड़ा जा रहा है. लेकिन लोग लगातार कोरोना कर्फ्यू का उल्लंघन करेंगे तो प्रशासन उन पर सख्त कार्रवाई करेगा. वहीं एएसपी देवेन्द्र पाटीदार ने बताया कि पुलिस प्रशासन के साथ राजस्व विभाग का अमला मैदान में तैनात है. आपको बता दें कि धार ज़िले में शुक्रवार तक कोरोना के 274 एक्टिव मरीज थे, जिनका इलाज अस्पताल में जारी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.