धार। पूरे प्रदेश समेत धार में जारी दो दिन के कोरोना कर्फ्यू को लेकर प्रशासन सख्त नजर आ रहा है. कोरोना कर्फ्यू को देखते हुए शहर के चप्पे-चप्पे पर पुलिस नजर आ रही है. बेवजह बाहर घूमने वालों पर कार्रवाई की जा रही है. पूरे ज़िले में लॉकडाउन का असर देखा जा रहा है. ज़िले की आठ तहसीलों के सभी शहरों में पुलिस प्रशासन मुस्तैदी से तैनात है.
कलेक्टर, एसपी ने दुकानदारों और आमजन को मास्क लगाने की दी समझाइश
जायजा लेने उतरे एसडीएम, एएसपी
धार ज़िले में जारी लॉकडाउन में आवश्यक सेवाओं को छूट दी गई है. लॉकडाउन का पालन कराने उतरे एसडीएम सत्यनारायण दर्रा ने साइकिल से शहर का भ्रमण किया और व्यवस्थाओं का जायजा लिया। एसडीएम के अलावा एएसपी देवेंद्र पाटीदार समेत पुलिस प्रशासन और राजस्व विभाग का अमला मैदान में तैनात नजर आ रहा है. इस दौरान बेवजह घूमने वालों को घर में रहने की समझाइश दी जा रही है, साथ ही कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई भी की जा रही है.
कोरोना पॉजिटिव चला रहा था किराना दुकान, निरीक्षण के दौरान पकड़ा गया
बेवजह घूमने वालों को दी जा रही है समझाइश
शहर में स्थिति का जायजा लेने उतरे एसडीएम सत्यनारायण दर्रा ने बताया कि फिलहाल लोगों को सिर्फ समझाइश देकर छोड़ा जा रहा है. लेकिन लोग लगातार कोरोना कर्फ्यू का उल्लंघन करेंगे तो प्रशासन उन पर सख्त कार्रवाई करेगा. वहीं एएसपी देवेन्द्र पाटीदार ने बताया कि पुलिस प्रशासन के साथ राजस्व विभाग का अमला मैदान में तैनात है. आपको बता दें कि धार ज़िले में शुक्रवार तक कोरोना के 274 एक्टिव मरीज थे, जिनका इलाज अस्पताल में जारी है.