धार। कोरोना संक्रमण को देखते हुए देशभर में लॉकडाउन किया गया है, वहीं लॉकडाउन होने के बाद भी बिजली के बिल बढ़े हुए आने को लेकर कांग्रेस ने मोर्चा खोलते हुए शिवराज सरकार पर बिल बढ़ाने का आरोप लगाया है.
कांग्रेस के धार जिला पंचायत के पूर्व अध्यक्ष मनोज सिंह गौतम ने बढ़े हुए बिजली बिल को माफ करने की मांग को लेकर कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर धार कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है. ज्ञापन के माध्यम से मांग की है कि प्रदेश और धार में संबल हितग्राही, घरेलू उपभोक्ताओं के साथ गैर घरेलू और गैर औद्योगिक संस्थाओं के बिजली के बिल माफ किए जाएं.
जिन लोगों के बिजली के बिल बाकी दिनों में 100 से 500 तक आते थे, वहीं लॉकडाउन के दौरान उनके बिन हजारों में आ रहे हैं. आम जनता बढ़े हुए बिजली बिल का भुगतान नहीं कर पा रही है, जिसके चलते मांग की गई है कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आम लोगों को ध्यान में रखते हुए उनके बिजली के बिलों को माफ करें. साथ ही रीडिंग के आधार पर ही बिजली बिल दिए जाएं.