धार। धरमपुरी से कांग्रेस विधायक पांचीलाल मेड़ा ने कलेक्टर ऑफिस के सामने रेत माफिया के खिलाफ धरना दिया. इस दौरान कांग्रेस विधायक ने रेत माफिया और स्थानीय प्रशासन पर मिलीभगत का आरोप लगाया है. साथ ही धरमपुरी तहसीलदार और धरमपुरी थाना प्रभारी के ट्रांसफर की मांग की है. सोमवार को विधायक अपने सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ कलेक्ट्रेट ऑफिस पहुंचे और जिला प्रशासन और धरमपुरी विधानसभा के स्थानीय प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की.
पांचीलाल मेड़ा ने धरमपुरी तहसीलदार योगेंद्र मौर्य, धामनोद थाना प्रभारी राजकुमार यादव और धरमपुरी थाना प्रभारी सुबोध क्षत्रिय पर रेत माफियाओं से मिलभगत का आरोप लगाया है.
विधायक ने कहा कि जब वह रेत के अवैध खनन को लेकर कार्रवाई के लिए अधिकारियों को फोन लगाते हैं तो अधिकारी उनके फोन की अनदेखी करते हैं और किसी भी तरह की कोई कार्रवाई नहीं करते हैं.
इसी के विरोध स्वरूप धरना प्रदर्शन के लिए कलेक्टर ऑफिस पहुंचे. विधायक पांचीलाल मेड़ा ने बताया कि जब तक जिला प्रशासन इन तीनों अधिकारियों के ट्रांसफर नहीं करते हैं, तब तक धरना प्रदर्शन जारी रखेंगे.