धार। कांग्रेस विधायक और जयस के संरक्षक हीरालाल अलावा ने पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों के विरोध में केंद्र और राज्य सरकार खिलाफ राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा. उन्होंने मांग की पेट्रोल और डीजल के दाम तत्काल कम किए जाए. इससे जनता पर बोझ बढ़ रहा है.
हीरालाल अलावा ने कहा कि देश में कोरोना महामारी के चलते लॉकडाउन की वजह से मनावर की जनता अपना रोजगार व्यापार सब कुछ गवा बैठी है. ऐसी स्थिति में केंद्र की बीजेपी सरकार पेट्रोलियम पदार्थ और गैस के दामों में पिछले 25 दिनों से हर दिन बढ़ोत्तरी कर रही है. जबकि मध्यप्रदेश में शिवराज सिंह चौहान की सरकार ने किसानों मजदूरों व नागरिको के बिजली बिलों में जरूरत से ज्यादा वृद्धी की है. यह जनता के साथ अन्याय है. इसलिए तत्काल इन दामों को कम किया जाए.