धार। प्रियंका गांधी ने मध्य प्रदेश के धार में आदिवासी समाज को याद किया और आगामी एमपी विधानसभा चुनाव 2023 में कांग्रेस का साथ देने की अपील की. इस दौरान प्रियंका गांधी ने रानी दुर्गावती और टंट्या मामा के साथ जय भीम का नारा भी लगाया और तमाम आदिवासी महापुरुषों को याद किया. साथ ही स्थानीय समुदाय की बोली के साथ भाषण की शुरुआत की, लेकिन प्रियंका की किरकिरी उस समय हो गई जब वे भरी सभा में उप्स मोमेंट का शिकार हो गईं.
खुद की दादी को महापुरुष कह गईं प्रियंका गांधी: प्रियंका गांधी के सामने अपने भाषण के शुरुआत में ही उप्स मोमेंट आ गया. दरअसल इंदिरा गांधी को पहले प्रियंका ने महापुरुष कहा और फिर गलती का एहसास होते ही उन्होंने खुद को करेक्ट किया. प्रियंका ने तुरंत झेंपते हुए कहा कि "वो एक महान हस्ती थीं और उनका आदिवासी समाज के साथ जो प्रेम का रिश्ता था, वो एकतरफा नहीं था. समाज और इंदिरा दोनों का एक दूसरे के प्रति प्रेम था, इंदिरा ने ताउम्र उस रिश्ते को निभाया."
प्रियंका गांधी ने आगे कहा कि "मेरी दादी इंदिरा जी कहती थीं कि आदिवासियों की परंपराओं को कभी नहीं बदलना चाहिए, यही देश को आगे ले जाएंगे. जल, जंगल, जमीन का अधिकार इंदिरी गांधी ने दिया, इसलिए मैं आज आपको कहती हूं कि अब अपना रथ खुद चलाओ. कमान खुद के हाथों में लो, अधिकार लेना है और भविष्य बनाना है तो अब अपने फैसले खुद लो."
प्रियंका बोलीं बीजेपी के सबसे बड़े नेता शिशुपाल: इतना ही नहीं भाषण देते हुए प्रियंका गांधी ने बीजेपी के सबसे बड़े नेता को शिशुपाल तक कह डाला. उन्होंने कहा कि "शिशुपाल के पापों का घड़ा भर चुका है." हालांकि ये बात प्रियंका ने पीएम मोदी के लिए कही या सीएम शिवराज के लिए, ये क्लियर नहीं किया.. लेकिन लोगों से बीजेपी की सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए जरूर कहा. प्रियंका ने दावा किया कि "एमपी में भोपाल-इंदौर में मेट्रो प्रोजेक्ट की शुरुआत कांग्रेस की सरकार के समय हुई, मगर आज इसे बीजेपी अपने नाम कर रही है."