धार। मनावर में भगोरिया पर्व के मौके पर लगे भगोरिया हाट में काग्रेस की गुटबाजी फिर नजर आई है, जहां समारोह के लिए दो मंच बनाए गए, जिसमें से एक मंच जिला किसान कांग्रेस के राजेश पंवार का तो दूसरा कांग्रेस विधायक डॉ हीरालाल अलावा का नजर आया हालांकि दोनों ही गुटबाजी की बात से इनकार करते नजर आ रहे हैं.
बता दें आदिवासी समाज होली दहन के पहले पास के शहर/कस्बे में लगने भगोरिया हाट में आकर होलिका दहन के लिए पूजन की सामग्री खरीदते हैं और मादल की थाप पर नाचते गाते नगर में गेर निकालते हैं.