धार। लोकसभा सीट से कांग्रेस पार्टी ने दिनेश गिरवाल को अधिकृत प्रत्याशी घोषित किया है. गिरवाल लगातार लोकसभा क्षेत्र में जनसंपर्क कर रहे हैं और लोकसभा सीट जीतने को लेकर कड़ी मेहनत कर रहे हैं. इस दौरान ईटीवी भारत ने उनसे खास बातचीत की.
धरमपुरी पहुंचे कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी दिनेश गिरवाल ने दावा किया है कि कार्यकर्ताओं की ताकत के बदौलत धार-महू लोकसभा सीट से कांग्रेस लाखों वोट से जीत दर्ज करेगी. चुनावी मुद्दों को लेकर उन्होंने कहा कि जिले में रेलवे की सुविधा सबसे बड़ा मुद्दा है. केंद्र में कांग्रेस आती है तो रेल सुविधा जल्द से जल्द शुरू करवाने पर जोर दिया जाएगा. युवाओं को रोजगार दिलवाने की बात भी उन्होंने कही.
पूर्व कांग्रेसी सांसद गजेंद्र सिंह राजूखेड़ी के समर्थकों द्वारा उनके विरोध को उन्होंने सामान्य प्रक्रिया करार देते हुए कहा कि परिवार में थोड़े बहुत विवाद होते रहते हैं. पार्टी के सभी लोग साथ हैं. उन्होंने कहा कि वे कांग्रेस की रीति-नीति को लेकर जनता के बीच जाएंगे और कार्यकर्ताओं की ताकत के बदौलत लाखों मतों से जीतेंगे.