ETV Bharat / state

सीएम शिवराज ने 360 करोड़ रुपये के सोया प्लांट का किया भूमि पूजन, कहा- किसानों का होगा उत्थान - धार में सोया प्लांट का उद्घाटन

धार में रविवार को सीएम शिवराज सिंह चौहान ने 360 करोड़ रुपये की लागत से बने सोया प्लांट का उद्घाटन किया. कार्यक्रम में वर्चुअली कनेक्ट हुए सीएम शिवराज (soya plant inauguration in dhar) ने कहा कि किसानों के परिश्रम से मध्य प्रदेश को कई बार कृषि कर्मण अवार्ड मिले हैं. प्रदेश कृषि से खाद्य प्रसंस्करण की ओर तेजी से बढ़ रहे हैं.

cm shivraj
सीएम शिवराज
author img

By

Published : Jan 9, 2022, 6:56 PM IST

धार। मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बदनावर में 360 करोड़ के सोया प्लांट (soya plant inauguration in dhar) का वर्चुअल भूमि पूजन किया. सीएम शिवराज ने किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि मध्य प्रदेश का गेहूं विश्व विख्यात है. पंजाब को भी पीछे छोड़ दिया है. इसी तरह एक समय सोयाबीन नंबर एक पर था. इसे पीला सोना कहते हैं. सोयाबीन ने किसानों की आर्थिक हालत बदलने का काम किया है. फसलों की क्षति भी इस फसल पर सबसे ज्यादा हुई है. इस संबंध में कृषि विश्वविद्यालय के विशेषज्ञों से सहयोग प्राप्त किया जाएगा.

18 माह में तैयार हो जाएगा प्लांट
सीएम शिवराज (cm shivraj singh chouhan in dhar) ने धार जिले के बदनावर में 360 करोड़ लागत के सोया प्लांट का भूमि पूजन किया. इस दौरान उद्योग मंत्री राजवर्धन सिंह भी मौजूद रहे. यह प्लांट आईबी ग्रुप ने स्थापित किया है. अगले 18 माह में इसका काम पूरा हो जाएगा. करीब 3000 मीट्रिक टन की क्षमता से उत्पादन होगा. इससे किसानों को सोयाबीन फसल के पर्याप्त दाम मिलेंगे.

OBC Reservation पर शिवराज सरकार का मंथनः सोमवार को सीएम हाउस में होगी अहम मीटिंग

सीएम ने कहा कि किसानों के परिश्रम से मध्य प्रदेश को कई बार कृषि कर्मण अवार्ड मिले हैं. प्रदेश कृषि से खाद्य प्रसंस्करण की ओर तेजी से बढ़ रहे हैं. किसानों की आय दोगुनी (dhar farmer profit in soya farming) करने के संकल्प को पूरा करने के लिए ऐसे प्लांट लाभ दिलाने वाले होंगे.

धार। मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बदनावर में 360 करोड़ के सोया प्लांट (soya plant inauguration in dhar) का वर्चुअल भूमि पूजन किया. सीएम शिवराज ने किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि मध्य प्रदेश का गेहूं विश्व विख्यात है. पंजाब को भी पीछे छोड़ दिया है. इसी तरह एक समय सोयाबीन नंबर एक पर था. इसे पीला सोना कहते हैं. सोयाबीन ने किसानों की आर्थिक हालत बदलने का काम किया है. फसलों की क्षति भी इस फसल पर सबसे ज्यादा हुई है. इस संबंध में कृषि विश्वविद्यालय के विशेषज्ञों से सहयोग प्राप्त किया जाएगा.

18 माह में तैयार हो जाएगा प्लांट
सीएम शिवराज (cm shivraj singh chouhan in dhar) ने धार जिले के बदनावर में 360 करोड़ लागत के सोया प्लांट का भूमि पूजन किया. इस दौरान उद्योग मंत्री राजवर्धन सिंह भी मौजूद रहे. यह प्लांट आईबी ग्रुप ने स्थापित किया है. अगले 18 माह में इसका काम पूरा हो जाएगा. करीब 3000 मीट्रिक टन की क्षमता से उत्पादन होगा. इससे किसानों को सोयाबीन फसल के पर्याप्त दाम मिलेंगे.

OBC Reservation पर शिवराज सरकार का मंथनः सोमवार को सीएम हाउस में होगी अहम मीटिंग

सीएम ने कहा कि किसानों के परिश्रम से मध्य प्रदेश को कई बार कृषि कर्मण अवार्ड मिले हैं. प्रदेश कृषि से खाद्य प्रसंस्करण की ओर तेजी से बढ़ रहे हैं. किसानों की आय दोगुनी (dhar farmer profit in soya farming) करने के संकल्प को पूरा करने के लिए ऐसे प्लांट लाभ दिलाने वाले होंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.