धार। सरदारपुर-राजगढ़ नगर परिषद में टेन्ट, लाइट और केटरिंग एसोसिएशन अपनी प्रमुख मांगों को लेकर एसडीएम कार्यालय पहुंचा, जहां मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नाम एसडीएम विजय राय को ज्ञापन सौंपा. एसोसिएशन द्वारा ज्ञापन में बताया गया कि, कोविड-19 संक्रमण के बाद पूरे देश मे आर्थिक और व्यसायिक गतिविधियां प्रभावित हुई हैं, जिससे जीवन यापन करने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
ज्ञापन में यह भी बताया गया है कि, टेन्ट, लाइट और केटरिंग व्यवसाय काफी प्रभावित हुआ है, प्रदेश में मांगलिक, सामाजिक, राजनीतिक, धार्मिक और अन्य कार्यक्रम पूरी तरह से प्रतिबंध हैं. इसलिए व्यवसाय पर आर्थिक रुप से काफी प्रभाव पड़ा है, जिससे कई व्यवसायी, कर्मचारी और मजदूरों के सामने भरण पोषण की समस्या आन पड़ी है. इसी प्रकार बैंक और अन्य संस्थाओं से ऋण लिया गया है, जिसकी किस्त भरने में मुश्किलें खड़ी हो रही है. दुकानदार गोदामों का किराया नहीं दे पा रहे हैं. मजदूरों को वेतन तक नसीब नहीं हो पा रहा है.
ज्ञापन में बताया गया कि, सरकार द्वारा मांगलिक, सामाजिक और धार्मिक आयोजनों पर अभी तक 100 लोगों को आने की छूट दी गई है, जिसको लेकर टेन्ट, लाइट और केटरिंग एसोसिएशन को आगामी नवंबर तक कम से कम 500 से 700 लोगों को आने की अनुमति दी जाए, ताकि व्यवसाय भी गती पकड़ सके.