ETV Bharat / state

ICU में पहुंची बिल्ली, चट कर दिया कोरोना संक्रमित मरीजों का खाना - District Bhoj Hospital in Dhar

धार के जिला भोज अस्पताल के कोविड-19 सेंटर में मरीजों का दूध और भोजन बिल्ली चट करती हुई नजर आई. जिसका वीडियो वायरल हो रहा है. वहीं मामले में सीएमएचओ का कहना है कि वह मामले को दिखवाते हैं.

Cat eating corona patients of food
ICU में पहुंची बिल्ली
author img

By

Published : Apr 14, 2021, 9:35 PM IST

Updated : Apr 14, 2021, 9:46 PM IST

धार। प्रदेश में कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है. ऐसे में शासन-प्रशासन लगातार संक्रमण को कम करने का प्रयास कर रहा है, वहीं लापरवाही भी सामने आ रही है. धार के जिला भोज अस्पताल के कोविड-19 सेंटर में मरीजों का दूध और भोजन बिल्ली चट करती हुई नजर आई. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिला भोज अस्पताल के कोरोना संक्रमित मरीजों के आईसीयू वार्ड में एक बिल्ली पहुंच गई और बिल्ली ने ना केवल वहां अफरा-तफरी मचा दी बल्कि मरीजों के लिए रखा हुआ दूध और भोजन भी चट कर गई.

ICU में बिल्ली की एंट्री

कांग्रेस का ऑक्सीजन के लिए 'सत्य- आग्रह'- जीतू पटवारी

मैं मामले को दिखवाता हूं- सीएमएचओ

इस दौरान वार्ड में ना तो वार्ड बॉय था और ना ही स्टाफ मौजूद था. लिहाजा मरीज भी अचरज में पड़ गए वार्ड में भर्ती मरीजों ने बिल्ली को भगाया और इसकी शिकायत भी अधिकारियों से की. लेकिन अधिकारी कुछ भी बोलने से बच रहे हैं. वहीं सीएमएचओ डॉ. जितेंद्र चौधरी का कहना है कि मामला आप के माध्यम से संज्ञान में आया है 'मैं इसमें दिखाता हूं' किसकी लापरवाही है जिस की लापरवाही सामने आएगी उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल बिल्ली का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, अब देखना होगा इसमें किसका कसूर सामने आता लेकिन एक बात तो साफ है लापरवाही तो हो रही है.

धार। प्रदेश में कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है. ऐसे में शासन-प्रशासन लगातार संक्रमण को कम करने का प्रयास कर रहा है, वहीं लापरवाही भी सामने आ रही है. धार के जिला भोज अस्पताल के कोविड-19 सेंटर में मरीजों का दूध और भोजन बिल्ली चट करती हुई नजर आई. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिला भोज अस्पताल के कोरोना संक्रमित मरीजों के आईसीयू वार्ड में एक बिल्ली पहुंच गई और बिल्ली ने ना केवल वहां अफरा-तफरी मचा दी बल्कि मरीजों के लिए रखा हुआ दूध और भोजन भी चट कर गई.

ICU में बिल्ली की एंट्री

कांग्रेस का ऑक्सीजन के लिए 'सत्य- आग्रह'- जीतू पटवारी

मैं मामले को दिखवाता हूं- सीएमएचओ

इस दौरान वार्ड में ना तो वार्ड बॉय था और ना ही स्टाफ मौजूद था. लिहाजा मरीज भी अचरज में पड़ गए वार्ड में भर्ती मरीजों ने बिल्ली को भगाया और इसकी शिकायत भी अधिकारियों से की. लेकिन अधिकारी कुछ भी बोलने से बच रहे हैं. वहीं सीएमएचओ डॉ. जितेंद्र चौधरी का कहना है कि मामला आप के माध्यम से संज्ञान में आया है 'मैं इसमें दिखाता हूं' किसकी लापरवाही है जिस की लापरवाही सामने आएगी उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल बिल्ली का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, अब देखना होगा इसमें किसका कसूर सामने आता लेकिन एक बात तो साफ है लापरवाही तो हो रही है.

Last Updated : Apr 14, 2021, 9:46 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.