धार। धार जिले में एक यात्री बस सड़क हादसे का शिकार हो गई, इस हादसे में एक महिला की मौत हो गई, वहीं 19 यात्री घायल हो गए. ये हादसा बस चालक की लापरवाही की वजह से हुआ. सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया है. ये बस राजस्थान से महाराष्ट्र की ओर जा रही थी.
ये हादसा धामनोद थाना क्षेत्र में हुआ. 20 यात्रियों से भरी स्लीपर बस नागौर, राजस्थान से पुणे महाराष्ट्र की ओर जा रही थी. इसी दौरान सुबह 5 बजे बस ड्राइवर की लापरवाही के चलते हादसे का शिकार हो गई. इस दौरान मौके पर ही राजस्थान नागौर निवासी खेमी बाई की मौत हो गई. वहीं 19 लोग घायल हो गए. इस हादसे की जानकारी तुरंत वहां से गुजर रहे राहगीरों ने पुलिस को दी.
ये भी पढ़ें- सरपंच की शिकायत करने पर पिता-पुत्र की पिटाई, अस्पताल में भर्ती
सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया, साथ ही मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए धामनोद के शासकीय अस्पताल पहुंचाया. हादसे के बाद से ही बस का ड्राइवर मौके से फरार है. फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर बस को जब्त कर लिया है. बस ड्राइवर की तलाश की जा रही है.