धार। मनावर में तेज रफ्तार बाइक डिवाइडर से टकराकर पुल के नीचे जा गिरी. और देखते ही देखते बाइक आग की चपेट में आ गई. आग लगने से बाइक जलकर हो गई. हादसे में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें मनावर के शासकीय अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद दोनों घायलों को इंदौर रेफर कर दिया गया.
अनियंत्रित होकर बाइक डिवाइडर से टकराई ,दो लोग हुए गंभीर घायल - धार
धार जिले की मनावर तहसील में मजदूरी का एडवांश पैसा देने जा रहे युवकों का मनावर के पास एक्सीडेंट हो गया. युवकों की बाइक की रफ्तार तेज होने के कारण डिवाइडर से टकराकर पुल के नीचे जा गिरी.
डिवाइडर से टकराई बाइक में लगी भीषण आग
धार। मनावर में तेज रफ्तार बाइक डिवाइडर से टकराकर पुल के नीचे जा गिरी. और देखते ही देखते बाइक आग की चपेट में आ गई. आग लगने से बाइक जलकर हो गई. हादसे में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें मनावर के शासकीय अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद दोनों घायलों को इंदौर रेफर कर दिया गया.
Intro:अनियंत्रित होकर बाइक डिवाइडर से टकराई बाइक में लगी भीषण आग बाइक जलकर हुई खाक बाइक सवार टकराते ही पुल के नीचे जा गिरे दोनों गंभीर घायल घायलों को मनावर के शासकीय अस्पताल रेफर किया प्राथमिक उपचार के बाद दोनों गंभीर घायलों को इंदौर रेफर कियाBody:धार जिले के मनावर में अनियंत्रित होकर बाइक डिवाइडर से टकराई बाइक चालक व सवार डिवाइडर से टकराते ही पुल से नीचे जा गिरे व बाइक में आग लग गई बाइक जलकर खाक आग लगते ही आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुचे ग्रामीणों ने 108 को सूचना दी 108 मौके पर पहुंची व दोनों गंभीर घायलों को मनावर के शासकीय अस्पताल में ले जाया गया जहां घायलों को प्राथमिक उपचार देकर गंभीर स्थिति देखते हुए दोनों घायलों को इंदौर रेफर किया गया दोनों घायल इंदौर के पास बड़नगर के निवासी हैं जो कुक्षी क्षेत्र में मजदूरों को मजदूरी के लिए एडवांस में पैसे देने जा रहे थे कि रास्ते में अचानक एक्सीडेंट हो गया जिसमें दोनों गंभीर घायल हो गए थाना मनावर के सिंघाना रोड जाजमखेड़ी की घटना
बाइट-01- डॉ संजय यादव 108
बाइट-02-विजय जाट 108 पायलेटConclusion:धार जिले की विधानसभा मनावर में अनियंत्रित होकर बाइक डिवाइडर से टकराई डिवाइडर से बाइक टकराते ही दोनों बाइक सवार पूल के नीचे जा गिरे व बाइक में लगी भीषण आग बाइक जलकर हुई खाक दोनों घायलों को 108 की मदद से थाना मनावर के अस्पताल रेफर किया
बाइट-01- डॉ संजय यादव 108
बाइट-02-विजय जाट 108 पायलेटConclusion:धार जिले की विधानसभा मनावर में अनियंत्रित होकर बाइक डिवाइडर से टकराई डिवाइडर से बाइक टकराते ही दोनों बाइक सवार पूल के नीचे जा गिरे व बाइक में लगी भीषण आग बाइक जलकर हुई खाक दोनों घायलों को 108 की मदद से थाना मनावर के अस्पताल रेफर किया