धार। कोरोना वायरस का संक्रमण रोकने के लिए किए गए लॉकडाउन में भी शादियां हो रही हैं, इसके लिए बाकायदा शासन की ओर से बनाए गए नियम के तहत शादी की अनुमति दी जा रही है. उन्हीं नियमों का पालन करते हुए धार जिले के केसूर बंबोरी परिवार के मोहित बंबोरी की शादी राजगढ़ की सिनल जैन से संपन्न हुई.
शादी में सोशल डिस्टेंसिंग और सैनिटाइजिंग का विशेष ध्यान रखा गया. दूल्हा-दुल्हन ने शादी में फैशनेबल कपड़ों के साथ फैशनेबल मास्क भी लगा रखा था. इतना ही नहीं शादी में मौजूद रिश्तेदारों ने भी स्टाइलिश मास्क लगाए थे. जोकि चर्चा का विषय बना है. शादी में दूल्हा-दुल्हन अपने कपड़े और मेकअप को लेकर काफी चिंतित रहते हैं.
लॉकडाउन में होने वाली शादियों में देखा जा रहा है कि दूल्हा-दुल्हन कपड़ों की मैचिंग के मास्क लगाकर शादी कर रहे हैं. मोहित और सीनल कि फैशनेबल मास्क वाली शादी चर्चा का विषय बन गई है. दूल्हे का कहना है कि शादी में उन्होंने शासन के नियमों का पालन किया और फिजूलखर्ची भी नहीं हुई. पूरे शादी समारोह में सैनिटाइजिंग की व्यवस्था की गई तो वहीं सोशल डिस्टेंसिंग का भी पूरा ध्यान रखा गया. दूल्हा-दुल्हन अब ये चाहते हैं कि आगे भी लोग इसी तरह शादी करें. जिससे फिजूलखर्ची कम हो और उन पैसों का सही जगह उपयोग किया जा सके.