धार। दीपावली के पावन पर्व की शुरूआत हो चुकी है. कहीं पारंपरिक दीये तो कहीं, आधुनिक उपकरणों की चमक घर की खुबसूरती में चार चांद लगा रही है. धनतेरस के दिन कोई भी वस्तु खरीदना शुभ माना जाता है, इसी के चलते शुक्रवार को पूरे दिन बाजारों में भीड़ देखने को मिली.
धनतेरस के शुभ अवसर पर लोग सोने-चांदी के आभूषण, बर्तन सहित अन्य सामानों की खरीददारी करते नजर आए. शुक्रवार को ज्वेलर्स, बर्तन दुकान, शोरूम सहित शहर की विभिन्न दुकानों में लोगों की भीड़ लगी रही.
इस साल अतिवृष्टि के चलते व्यापार कम हुआ, लेकिन बावजूद इसके बाजार में रौनक देखने को मिली. व्यापारियों का कहना है कि पिछले साल की तुलना में इस साल कम बिक्री हुई, लेकिन उम्मीद के अनुरुप अच्छा व्यापार हुआ है.