धार। जिले के बदनावर विधानसभा सीट पर उपचुनाव होने वाला हैं, जिसमें बीजेपी प्रत्याशी राजवर्धन सिंह दत्तीगांव की सीधी टक्कर कांग्रेस प्रत्याशी कमल सिंह पटेल से है. विधानसभा उपचुनाव को लेकर बीजेपी प्रत्याशी राजवर्धन सिंह ने महज 3 समर्थकों के साथ मिलकर बदनावर उपचुनाव के रिटर्निंग ऑफिसर वीरेंद्र कटारे के सामने शुभ मुहूर्थ में अपना नामांकन फार्म दाखिल किया.
पढ़े: बदनावर उपचुनाव: चुनाव प्रचार के दौरान आमने- सामने आए दोनों दलों के प्रत्याशी, जमकर हुआ हंगामा
अब तक बदनावर उपचुनाव को लेकर दो नामांकन फॉर्म दाखिल किए जा चुके हैं. पहला नामांकन फॉर्म बीजेपी के सुरेश चंद्र भंडारी ने दाखिल किया है. वहीं दूसरा नामांकन फार्म बीजेपी प्रत्याशी राजवर्धन सिंह दत्तीगांव ने दाखिल किया है.
पढ़े: बदनावर विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी कमल सिंह पटेल ने किया 28 सीटों पर जीत का दावा
दरअसल 16 अक्टूबर 2020 को नामांकन फॉर्म जमा करने की अंतिम तिथि है, जहां अभी तक बदनावर उपचुनाव को लेकर केवल दो ही नामांकन फॉर्म भरे गए हैं.