धार। मध्यप्रदेश में 28 विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव की तारीख घोषित हो चुकी है. तीन नवंबर को मध्यप्रदेश में 28 विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव में जनता अपने मताधिकार का उपयोग कर अपना विधायक चुनेगी, वहीं 10 नवंबर को यह स्पष्ट हो जाएगा कि प्रदेश में एक बार फिर से कमलनाथ की सरकार बनेगी या फिर वर्तमान की शिवराज सिंह सरकार परमानेंट सरकार के तौर पर काम करेगी. धार जिले कि बदनावर विधानसभा सीट से बदनावर के पूर्व विधायक राजवर्धन सिंह दत्तीगांव ने अपनी विधायकी से इस्तीफा देकर कांग्रेस छोड़ बीजेपी में शामिल हो गए, जिसके कारण बदनावर में उपचुनाव की स्थिति बनी है.
शिवराज सरकार में राजवर्धन सिंह दत्तीगांव उद्योग नीति एवं निवेश प्रोत्साहन विभाग मंत्री बनाए गए हैं. वहीं बदनावर विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए प्रचार-प्रसार में जुटे कैबिनेट मंत्री राजवर्धन सिंह दत्तीगांव ने ईटीवी भारत से खास चर्चा की और कहा कि जनमत संग्रह के लिए निकले हैं, अगर जनता का आशीर्वाद मिलेगा तो काम करेंगे, नहीं मिलेगा तब भी काम करेंगे.
जनता जता रही है भरोसा
ईटीवी भारत से खास बातचीत में कैबिनेट मंत्री राजवर्धन सिंह दत्तीगांव ने कहा कि बदनावर में 3 नवंबर को उपचुनाव के लिए जनता अपने मताधिकार का उपयोग करेगी और बदनावर के भविष्य को चुनेंगी. हम पिछले 1 महीने से बदनावर विधानसभा के अलग-अलग गांवों का दौरा कर रहे हैं, लोगों से मिल रहे हैं, लोगों की समस्याओं को जान रहे हैं और उन्हें आने वाले समय में बेहतर काम करने की योजना बना रहे हैं.
ये भी पढ़े- छिंदवाड़ा सांसद नकुलनाथ ने शिवराज को लिखा पत्र, मक्के के पंजीयन की मांग
दत्तीगांव ने कहा कि प्रदेश में शिवराज सिंह चौहान की सरकार बनते ही बदनावर को उसका हक मिला और उन्हें उद्योग मंत्रालय मिला, जिससे बदनावर और प्रदेश के विकास के कई कार्य हो रहे हैं और आने वाले समय में और विकास कार्य होंगे, जिसके चलते बदनावर की जनता भरपूर तरीके से हम पर भरोसा जता रही है और निश्चित ही उपचुनाव में वह हमें आशीर्वाद भी देंगे.
जनता लेगी सकारात्मक निर्णय
ईटीवी भारत से खास बातचीत में कैबिनेट मंत्री राजवर्धन सिंह दत्तीगांव ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि बदनावर विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव को लेकर जनता पहले ही अपना निर्णय ले चुकी है. चुनौती विकास कार्यों की होती है, उम्मीदवार कि नहीं, ये उपचुनाव बदनावर के भविष्य का है, बदनावर के विकास का है, बदनावर के उपचुनाव में बदनावर की जनता सकारात्मक निर्णय लेगी और प्रदेश में विकासशील सरकार को अपना आशीर्वाद देगी.
बदनावर की जनता बताएगी किसकी होगी जीत ?
कैबिनेट मंत्री राजवर्धन सिंह दत्तीगांव ने कहा कि उपचुनाव में कितने मतों से जीतूंगा, इस बात का जवाब में कैसे दे सकता हूं. इस बात का जवाब तो बदनावर की जनता देगी. उपचुनाव में बदनावर की जनता बदनावर विधानसभा सीट से सकारात्मक परिणाम देगी, क्योंकि हमें मध्यप्रदेश की समृद्धि के लिए काम करना है, बदनावर के विकास के लिए कार्य करना है.
बदनावर को मिलेंगी कई सौगातें
वर्तमान में बदनावर के पास उद्योग मंत्रालय है, जिससे आने वाले समय में बदनावर में उद्योग स्थापित करने के लिए दो हजार करोड़ों का निवेश होगा. जिससे बदनावर के युवाओं को रोजगार मिलेगा, फूड प्रोसेसिंग यूनिट आने वाले समय में बदनावर में लगेगी जो कि बदनावर के लिए ये केवल एक सपना था, लेकिन अब यह सपना पूरा होने जा रहा है.
दत्तीगांव ने कहा कि बदनावर की संवेदनशील जनता अपना नफा- नुकसान जानती है. बदनावर की जनता के पास आज विकल्प है, एक तरफ सरकार और एक ऐसा उम्मीदवार है, जिसे जनता जानती, पहचानती है. वहीं दूसरी तरफ छलावा है, झूठ है, एक अधूरा वचन पत्र है, एक ऐसा उम्मीदवार है, जिसका ओर-छोर नहीं है और एक ऐसी पार्टी है जो छिन्न-भिन्न हो गई है. जो शीर्ष से लेकर धरा तक बिखरी हुई है, इसलिए बदनावर विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव में सकारात्मक परिणाम आएंगे.
15 महीने VS 15 साल नहीं, बल्कि विकास का है चुनाव
कैबिनेट मंत्री राजवर्धन सिंह दत्तीगांव ने 15 महीने की सरकार और 15 साल की सरकार का बदनावर विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव में मुद्दा होने की बात को सिरे से खारिज किया. साथ ही कहा कि बदनावर से कांग्रेस ने पिछले चुनाव में जनमत संग्रह किया और प्रदेश में कमलनाथ की सरकार बनी, लेकिन उसमें बदनावर को भागीदारी नहीं मिली, वचन पत्र का कोई भी काम पूरा नहीं हुआ, बदनावर को आवास का अधिकार नहीं मिला, महिलाओं के समूह का लोन माफ नहीं हुआ, बेरोजगार युवाओं को रोजगार भत्ता नहीं मिला, किसान कर्ज माफी भी नहीं हुई, बल्कि कमलनाथ सरकार की सारी योजनाओं के पैसों का खर्च कमलनाथ ने केवल अपने क्षेत्र को लाभ पहुंचाने के लिए किया.
ये भी पढ़े- 'मैं कांग्रेस के संपर्क में था, लेकिन अब पार्टी से गिले-शिकवे दूर': दीपक जोशी
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री कमलनाथ ने भेदभाव की राजनीति की, लेकिन जैसे ही प्रदेश में शिवराज सिंह चौहान की सरकार बनी प्रदेश में विकास के नये आयाम स्थापित हुए, बदनावर विकास से जुड़ा, बदनावर को उद्योग मंत्रालय मिला और आने वाले समय में विकास बदनावर के कदम चूमेगा.
निश्चित ही आशीर्वाद मिलेगा
ईटीवी भारत से खास बातचीत के अंतिम दौर में बदनावर विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी एवं कैबिनेट मंत्री राजवर्धन सिंह दत्तीगांव ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि हम तो निश्चिंत है उपचुनाव में हमें आशीर्वाद मिलेगा, हम तो जनमत संग्रह करने को निकले हैं, जनता का आशीर्वाद मिलेगा तो काम करेंगे, यदि नहीं मिला तब भी बदनावर की सेवा के लिए काम करेंगे. इस तरह बातों ही बातों में राजवर्धन सिंह दत्तीगांव ने बदनावर विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव में जीत का दावा किया और प्रदेश में शिवराज की सरकार बनने की बात कही.