धार। कोरोना वायरस संक्रमण से आम जनता की सुरक्षा कर रहे प्रशासनिक अधिकारियों को गंधवानी बाबा जी भक्त मंडल की महिला कार्यकर्ताओं ने गमछा और श्रीफल देकर सम्मानित किया. साथ ही साथ मातृशक्ति ने पत्रकारों का भी सम्मान किया.
इस अवसर पर अधिकारियों की आरती उतारकर उन्हें श्रीफल और कोरोना से बचाने के लिए सुरक्षा के लिए गमछा भेट किया गया. सभी कोरोना वॉरियर्स को औषधि वाला काढ़ा भी पिलाया गया. मातृशक्ति ने कोरोना योद्धाओं का हौसला बढ़ाने के लिए देश भक्ति गीतों की प्रस्तुति दी गई. गंधवानी तहसीलदार सुनील करवरे ने माता बहनों के किये गए स्वागत का का आभार माना.
अधिकारियों ने कहा कि जो मान सम्मान हमें नगरवासियों ने दिया गया वो कभी भुलाया नहीं जा सकता. साथ ही अधिकारियों ने सभी नगरवासियों से अपील भी की है कि आप सभी लॉकडाउन के नियमों का पालन करें और अपने घरों में सुरक्षित रहे.
कोरोना वॉरियर्स को लोग लगातार कहीं ना कहीं स्वागत कर रहे हैं, साथ ही लोगों को घर में रहने की अपील भी कर रहे हैं कि अपने-अपने घरों में रहें और सुरक्षित रहें. साथ ही अपने आसपास के लोगों का भी ध्यान रखें.