ETV Bharat / state

Attack Polling Party Dhar : धार जिले में मतदान दल पर हमला, वाहनों पर पथराव, तीन कर्मचारी घायल - तीन कर्मचारी घायल

धार जिला मुख्यालय से 70 किलोमीटर दूर गंधवानी ब्लॉक अंतर्गत ग्राम गरवाल में मतदान दल पर हमला हो गया. इसमे 3 कर्मियों को मामूली चोटें आई हैं. पुलिस ने 150 अज्ञात लोगों पर मामला दर्ज किया है. फिलहाल किसी की गिरफ़्तारी नहीं हुई है. (Attack on polling party in Dhar district) (Stone pelting on vehicles) (Three empolyees injured)

Attack on polling party in Dhar district
धार जिले में मतदान दल पर हमला
author img

By

Published : Jul 2, 2022, 2:43 PM IST

धार। त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव के दूसरे चरण का मतदान समाप्त होने के बाद गंधवानी से जब मतदान दल मतपेटियां और सामग्री लेकर रवाना हो रहा था, इसी दौरान ग्राम गरवाल में निर्दलीय प्रत्याशी भंगड़ी बाई की जीत होने पर विपक्षी लोगों ने विवाद शुरू कर दिया. देखते ही देखते दोनों ओर से पथराव शुरू हो गया. मतदान दल की टीम पर भी लोगों ने पथराव कर दिया और गाड़ियों के कांच फोड़ दिए. तीन मतदान कर्मियों को भी चोटें आई हैं, जिनको प्राथमिक उपचार दिया गया.

धार जिले में मतदान दल पर हमला

चुनाव वाहनों पर पथराव : मामले की जानकारी जैसे ही प्रशासन को लगी तो मौके पर पुलिस बल भेजा गया. पुलिस ने 150 अज्ञात लोगों पर मामला दर्ज कर लिया है. अभी किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. इस संबंध में दिलीप सिंह बिलवाल, एसडीओपी, कुक्षी ने बताया कि ग्राम गरवाल में मतगणना समाप्त होने के बाद मतदान पार्टियां मतपेटियां लेकर बस में बैठ गए थे. बस रवाना होने वाली थी कि जीतने वाले प्रत्याशी ने पटाखे फोड़े और हारने वाले की ओर पत्थर फेंके गए.

Bhind Loot : सामान लेने के बहाने दुकान में आए बदमाश, आंखों में मिर्च डालकर पैसों से भरी पेटी ले भागे

आरोपियों की तलाश जारी : इसी बीच में चुनाव वाली बस पर पत्थर मारे गए. इससे गाड़ी के कांच टूटे हैं. पुलिस वाहन के भी कांच टूटे हैं. 150 लोगों के विरुद्ध केस दर्ज किया गया है. फिलहाल किसी की गिरफ़्तारी नहीं हुई है. पुलिस की कार्रवाई जारी है. आरोपियों को पकड़ने के लिए दबिश दी जा रही है. जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. (Attack on polling party in Dhar district) (Stone pelting on vehicles) (Three empolyees injured)

धार। त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव के दूसरे चरण का मतदान समाप्त होने के बाद गंधवानी से जब मतदान दल मतपेटियां और सामग्री लेकर रवाना हो रहा था, इसी दौरान ग्राम गरवाल में निर्दलीय प्रत्याशी भंगड़ी बाई की जीत होने पर विपक्षी लोगों ने विवाद शुरू कर दिया. देखते ही देखते दोनों ओर से पथराव शुरू हो गया. मतदान दल की टीम पर भी लोगों ने पथराव कर दिया और गाड़ियों के कांच फोड़ दिए. तीन मतदान कर्मियों को भी चोटें आई हैं, जिनको प्राथमिक उपचार दिया गया.

धार जिले में मतदान दल पर हमला

चुनाव वाहनों पर पथराव : मामले की जानकारी जैसे ही प्रशासन को लगी तो मौके पर पुलिस बल भेजा गया. पुलिस ने 150 अज्ञात लोगों पर मामला दर्ज कर लिया है. अभी किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. इस संबंध में दिलीप सिंह बिलवाल, एसडीओपी, कुक्षी ने बताया कि ग्राम गरवाल में मतगणना समाप्त होने के बाद मतदान पार्टियां मतपेटियां लेकर बस में बैठ गए थे. बस रवाना होने वाली थी कि जीतने वाले प्रत्याशी ने पटाखे फोड़े और हारने वाले की ओर पत्थर फेंके गए.

Bhind Loot : सामान लेने के बहाने दुकान में आए बदमाश, आंखों में मिर्च डालकर पैसों से भरी पेटी ले भागे

आरोपियों की तलाश जारी : इसी बीच में चुनाव वाली बस पर पत्थर मारे गए. इससे गाड़ी के कांच टूटे हैं. पुलिस वाहन के भी कांच टूटे हैं. 150 लोगों के विरुद्ध केस दर्ज किया गया है. फिलहाल किसी की गिरफ़्तारी नहीं हुई है. पुलिस की कार्रवाई जारी है. आरोपियों को पकड़ने के लिए दबिश दी जा रही है. जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. (Attack on polling party in Dhar district) (Stone pelting on vehicles) (Three empolyees injured)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.