धार। इंदौर लोकायुक्त (Indore Lokayukta) की टीम ने धार जिले के सरदारपुर में राजोद थाने के ASI को 30 हजार रुपए रिश्वत (Bribe) लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा है. लोकायुक्त की टीम ने कार्रवाई करते हुए एएसआई को ग्राम संदला के बस स्टैंड से रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. एएसआई टांक एक मामले की विवेचना कर रहा था, जिसमें एएसआई ने फरियादी का नाम नहीं जोड़ने और धारा ना बढ़ाने की एवज में 30 हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी.
सरदारपुर के राजोद थाने में पदस्थ एएसआई किशोरसिंह टांक को लोकायुक्त पुलिस सरदारपुर के सर्किट हाउस लेकर पहुंची. जहां पर आगे की कार्रवाई की गई. लोकायुक्त टीआई उमाशंकर यादव ने बताया कि लाबरिया निवासी फरियादी परमानंद दय्या ने लोकायुक्त पुलिस को शिकायत की थी कि राजोद थाने पर पदस्थ एएसआई किशोरसिंह टांक उनसे रिश्वत मांग है.
लोकायुक्त की टीम ने एएसआई को रंगे हाथों किया गिरफ्तार
दरअसल फरियादी परमानंद दय्या का बड़ा भाई का पिछले महीने समाज के ही कुछ लोगों से विवाद हुआ था. फरियादी के बड़े भाई मोहनलाल दय्या और अन्य लोगों के खिलाफ राजोद थाने में धारा 294, 323, 504, 34 के तहत प्रकरण दर्ज हुआ था. जिसकी विवेचना एएसआई टांक कर रहा था. प्रकरण में फरियादी परमानंद का नाम और धारा नहीं बढ़ाने के एवज में एएसआई ने 30 हजार रुपए की रिश्वत मांगी. आज ग्राम संदला के बस स्टैंड पर जैसे ही एएसआई टांक ने फरियादी परमानंद से रिश्वत ली, वैसे ही उसे टीम ने रंगे हाथ पकड़ लिया.
जन्म प्रमाण पत्र के लिए लिपिक ने मांगी 1200 रुपए की रिश्वत, सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ वायरल
एएसआई ने की भागने की कोशिश
बताया जा रहा है कि रिश्वत लेने के बाद जैसे ही एएसआई को लोकायुक्त टीम ने पकड़ा वैसे ही वह भागने लगा. लेकिन लोकायुक्त टीम ने उस दबोच लिया. लोकायुक्त टीआई उमाशंकर यादव ने बताया कि एएसआई टांक ने मौके से भागने की कोशिश की थी.