धार। सरदारपुर तहसील के राजोद इलाके में एक बच्चे की कुएं में डूबकर मौत हो गई. घटना ग्राम नंदलाई के पास की है. यहां 11 साल का बच्चा बकरी चराकर लौटते समय एक कुएं में गिर गया और उसकी डूबकर मौत हो गई.
जानकारी के अनुसार, कुएं के पास से गुजर रहे लोगों ने बच्चे की आवाज सुनकर पुलिस और आसपास के ग्रामीणों को सूचना दी. घटना की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण और पुलिस मौके पर पहुंची. करीब 5 घंटे तक रेस्क्यू ऑपरेशन चला, लेकिन रस्सी के सहारे कड़ी मशक्कत के बाद जब तक बच्चे को बाहर निकाला गया, तब तक उसकी मौत हो चुकी थी.