ETV Bharat / state

मतदान केंद्र की तर्ज पर बनाया वैक्सीनेशन सेंटर, युवाओं को वैक्सीनेशन के लिए प्रोत्साहित करने का प्रयास - धार वैक्सीनेशन सेंटर

धार के अमझेरा में शत-प्रतिशत कोरोना वैक्सीनेशन हो इसके लिए युवाओं की तरफ से एक पहल की गई है. युवाओं ने वैक्सीनेशन सेंटर को मतदान केंद्र की तरह सजाया है, ताकि लोगों को वैक्सीनेशन के लिए प्रेरित किया जा सके.

amjhera vaccination center
मतदान केंद्र की तर्ज पर बनाया वैक्सीनेशन सेंटर
author img

By

Published : Jun 15, 2021, 3:53 PM IST

धार। ग्रामीण इलाकों में शत-प्रतिशत कोरोना वैक्सीनेशन के लिए तमाम प्रयास किए जा रहे हैं. इस बीच धार के अमझेरा वैक्सीनेशन सेंटर को ठीक उसी तरह सजाया गया, जिस तरह चुनाव के समय आयोग किसी मतदान केंद्र को सजाता है. यह पहल अमझेरा के युवाओं की तरफ से की गई है, ताकि वैक्सीनेशन के लिए लोगों को प्रोत्साहित किया जा सके. अमझेरा वैक्सीनेशन सेंटर पर आने वाले युवक-युवतियों को सकारात्मक माहौल दिया जा रहा है. संयोग की बात यह भी है कि जिस केंद्र को जिला प्रशासन ने वैक्सीनेशन सेंटर बनाया है, वह मतदान केंद्र भी है.

मतदान केंद्र की तर्ज पर बनाया वैक्सीनेशन सेंटर

युवाओं के लिए सजाए वैक्सीनेशन सेंटर

अमझेरा के बालक छात्रावास भवन पर 18 प्लस के युवाओं को वैक्सीन लगाई जा रही है. वैक्सीनेशन सेंटर के प्रारंभ होने के दूसरे दिन नगर के युवाओं ने सेंटर को बलून और अन्य सामग्री से आकर्षक तरीके से सजाया है. यही नहीं वैक्सीनेशन के लिए आने वाले और स्टाफ के लिए पीने के पानी, चाय-नाश्ते की व्यवस्था भी की गई है. इसके अलावा बैठने के लिए अच्छी व्यवस्था की गई है. ताकि किसी को कोई परेशानी न हो. युवा अजय शर्मा, गोपाल सोनी ने बताया कि वैक्सीन लगाने वाले युवाओं को सकारात्मक माहौल प्रदान करने की कोशिश है. इसके अलावा घर जाकर भी सभी को टीका लगाने के लिए प्रेरित करें ताकि कोरोना के खिलाफ जंग जीती जा सके.

Drive-in Vaccination में लग रही विकलांगों को कोरोना वैक्सीन, जानें, इनकी खासियत

ज्ञात हो कि जिला कलेक्टर आलोक कुमार सिंह ने ग्रामीणों की मांग पर 18 प्लस वालों के लिए वैक्सीनेशन सेंटर शुरू किया है. जिसके पहले दिन 20 मिनिट में 100 वैक्सीन टोकन बांट भी दिए गए थे. धार कलेक्टर आलोक कुमार सिंह ने बताया कि यह प्रेरित करने का अनूठा प्रयास है. जिस तरह अमझेरा के युवाओ ने कोरोना को हराने की ठानी है, उस तरह सभी को प्रेरणा लेकर वेक्सीन जरूर लगवानी चाहिए.

धार। ग्रामीण इलाकों में शत-प्रतिशत कोरोना वैक्सीनेशन के लिए तमाम प्रयास किए जा रहे हैं. इस बीच धार के अमझेरा वैक्सीनेशन सेंटर को ठीक उसी तरह सजाया गया, जिस तरह चुनाव के समय आयोग किसी मतदान केंद्र को सजाता है. यह पहल अमझेरा के युवाओं की तरफ से की गई है, ताकि वैक्सीनेशन के लिए लोगों को प्रोत्साहित किया जा सके. अमझेरा वैक्सीनेशन सेंटर पर आने वाले युवक-युवतियों को सकारात्मक माहौल दिया जा रहा है. संयोग की बात यह भी है कि जिस केंद्र को जिला प्रशासन ने वैक्सीनेशन सेंटर बनाया है, वह मतदान केंद्र भी है.

मतदान केंद्र की तर्ज पर बनाया वैक्सीनेशन सेंटर

युवाओं के लिए सजाए वैक्सीनेशन सेंटर

अमझेरा के बालक छात्रावास भवन पर 18 प्लस के युवाओं को वैक्सीन लगाई जा रही है. वैक्सीनेशन सेंटर के प्रारंभ होने के दूसरे दिन नगर के युवाओं ने सेंटर को बलून और अन्य सामग्री से आकर्षक तरीके से सजाया है. यही नहीं वैक्सीनेशन के लिए आने वाले और स्टाफ के लिए पीने के पानी, चाय-नाश्ते की व्यवस्था भी की गई है. इसके अलावा बैठने के लिए अच्छी व्यवस्था की गई है. ताकि किसी को कोई परेशानी न हो. युवा अजय शर्मा, गोपाल सोनी ने बताया कि वैक्सीन लगाने वाले युवाओं को सकारात्मक माहौल प्रदान करने की कोशिश है. इसके अलावा घर जाकर भी सभी को टीका लगाने के लिए प्रेरित करें ताकि कोरोना के खिलाफ जंग जीती जा सके.

Drive-in Vaccination में लग रही विकलांगों को कोरोना वैक्सीन, जानें, इनकी खासियत

ज्ञात हो कि जिला कलेक्टर आलोक कुमार सिंह ने ग्रामीणों की मांग पर 18 प्लस वालों के लिए वैक्सीनेशन सेंटर शुरू किया है. जिसके पहले दिन 20 मिनिट में 100 वैक्सीन टोकन बांट भी दिए गए थे. धार कलेक्टर आलोक कुमार सिंह ने बताया कि यह प्रेरित करने का अनूठा प्रयास है. जिस तरह अमझेरा के युवाओ ने कोरोना को हराने की ठानी है, उस तरह सभी को प्रेरणा लेकर वेक्सीन जरूर लगवानी चाहिए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.