ETV Bharat / state

महिला को अगवा कर ड्राइवर, कंडक्टर और क्लीनर ने बस में किया बलात्कार, एक गिरफ्तार - Dhar Latest News

धार में कंडक्टर ने ​महिला यात्री के साथ दुष्कर्म किया. जबकि ड्राइवर और क्लीनर ने बलात्कार की कोशिश की. पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

Woman raped in bus in dhar
धार में बस में महिला से रेप
author img

By

Published : Mar 12, 2022, 10:09 AM IST

धार। मनावर थाना क्षेत्र में बस में महिला के साथ बलात्कार का मामला सामने आया है. एक ​जिले में एक बार फिर महिलाओं की सुरक्षा पर सवालिया निशान खड़े हो गए हैं. ड्राइवर, कंडक्टर व क्लीनर महिला यात्री को अगवा कर सुनसान जगह ले गए. जहां कंडक्टर ने दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया. पुलिस ने ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं दो फरार आरोपियों की तलाश जारी है. (unsafe women in dhar district)

धार में बस में महिला से रेप

क्या था मामला
मनावर थाना प्रभारी नीरज बिरथरे ने बताया कि महिला कुक्षी से लोंगसरी जाने के लिए भगवती बस में बैठी थी. इस दौरान बस ड्राइवर, कंडक्टर व क्लीनर ने उसे लोंगसरी गांव में नहीं उतारा. उन्होंने कहा कि लोंगसरी गांव निकल गया है. वह उसे गंधवानी में उतार देंगे, जहां से वह अपने गांव जा सकती है. बातों में आकर महिला बस में बैठी रही और वह लोग मनावर ले आये. गुलाटी व बालीपुर रोड के बीच सुनसान जगह पर बस रोकी और कंडक्टर ने दुष्कर्म किया. ड्राइवर व क्लीनर ने भी दुष्कर्म करने का प्रयास किया लेकिन सफल नहीं हो सके.

चम्बल में एक्टिव हुए हथियारबंद बदमाश: युवक के साथ की मारपीट, फायरिंग से गांव को दहलाया

कंडक्टर व क्लीनर फरार
महिला के चीखें सुनकर राहगीर उसके पास पहुंचे. आपबीती सुनने के बाद लोगों ने ड्राइवर को पकड़ लिया, लेकिन क्लीनर व कंडक्टर भाग गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने ड्राइवर को गिरफ्तार कर बस को जब्त कर लिया है. पीड़िता की शिकायत पर कंडक्टर, ड्राइवर व क्लीनर के खिलाफ मामला दर्ज कर फरार आरोपियों की तलाश में जुट गई. पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को हिरासत में लिया जाएगा.

(unsafe women in mp) (Woman raped in bus in dhar)

धार। मनावर थाना क्षेत्र में बस में महिला के साथ बलात्कार का मामला सामने आया है. एक ​जिले में एक बार फिर महिलाओं की सुरक्षा पर सवालिया निशान खड़े हो गए हैं. ड्राइवर, कंडक्टर व क्लीनर महिला यात्री को अगवा कर सुनसान जगह ले गए. जहां कंडक्टर ने दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया. पुलिस ने ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं दो फरार आरोपियों की तलाश जारी है. (unsafe women in dhar district)

धार में बस में महिला से रेप

क्या था मामला
मनावर थाना प्रभारी नीरज बिरथरे ने बताया कि महिला कुक्षी से लोंगसरी जाने के लिए भगवती बस में बैठी थी. इस दौरान बस ड्राइवर, कंडक्टर व क्लीनर ने उसे लोंगसरी गांव में नहीं उतारा. उन्होंने कहा कि लोंगसरी गांव निकल गया है. वह उसे गंधवानी में उतार देंगे, जहां से वह अपने गांव जा सकती है. बातों में आकर महिला बस में बैठी रही और वह लोग मनावर ले आये. गुलाटी व बालीपुर रोड के बीच सुनसान जगह पर बस रोकी और कंडक्टर ने दुष्कर्म किया. ड्राइवर व क्लीनर ने भी दुष्कर्म करने का प्रयास किया लेकिन सफल नहीं हो सके.

चम्बल में एक्टिव हुए हथियारबंद बदमाश: युवक के साथ की मारपीट, फायरिंग से गांव को दहलाया

कंडक्टर व क्लीनर फरार
महिला के चीखें सुनकर राहगीर उसके पास पहुंचे. आपबीती सुनने के बाद लोगों ने ड्राइवर को पकड़ लिया, लेकिन क्लीनर व कंडक्टर भाग गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने ड्राइवर को गिरफ्तार कर बस को जब्त कर लिया है. पीड़िता की शिकायत पर कंडक्टर, ड्राइवर व क्लीनर के खिलाफ मामला दर्ज कर फरार आरोपियों की तलाश में जुट गई. पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को हिरासत में लिया जाएगा.

(unsafe women in mp) (Woman raped in bus in dhar)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.