ETV Bharat / state

पीथमपुर को सीएम शिवराज सिंह की बड़ी सौगात, 31 वार्डों को मिलेगा अमृत योजना के तहत नर्मदा का जल - सीएम शिवराज ने दी पीथमपुर को सौगात

2017 में अमृत योजना का प्रस्ताव शासन के सामने रखा गया था, जिसके बाद आज से पीथमपुर औद्योगिक क्षेत्र के 31 वार्डों को नर्मदा का पानी मिलेगा. इस काम के लिए सीएम शिवराज सिंह चौहान ने अपनी विशेष रुचि दिखाई, जिसके बाद इस इस योजना लोगों को लाभ मिला.

After 3 years of effort, 31 wards of Pithampur Industrial Area will get Narmada water
3 सालों के प्रयास के बाद, पीथमपुर औद्योगिक क्षेत्र के 31 वार्डों को मिलेगा नर्मदा का पानी
author img

By

Published : Sep 21, 2020, 3:49 PM IST

धार। जिले के पीथमपुर में औद्योगिक क्षेत्र के 31 वार्डों को नर्मदा का पानी पहुंचाने के लिए 3 सालों से कोशिश की जा रही है. जिसके बाद सीएम शिवराज सिंह चौहान ने विशेष रुचि लेते हुए विधायक नीना वर्मा, अध्यक्ष कविता वैष्णव, मुख्य नगरपालिका अधिकारी गजेंद्र सिंह बघेल के काफी प्रयासों के बाद आज शाम को खलघाट से नर्मदा का पानी डब्ल्यूटीपी प्लांट भोंडिया लाया जाएगा. जहां बीजेपी के नगर महामंत्री सुभाष जयसवाल, नगर पालिका उपाध्यक्ष हंसराज पटेल मुख्य रूप से मौजूद होकर मां नर्मदा का स्वागत करेंगे.

Water of Narmada will be brought from Khalghat to WTP plant Bhondia.
पीथमपुर के 31 वार्डों को मिलेगा अमृत योजना का लाभ

बता दें 2017 में यह अमृत योजना का प्रस्ताव शासन के सामने नगर पालिका अध्यक्ष कविता वैष्णव और परिषद ने रखा था. परिषद ने प्रस्ताव पास करके शासन को भेजा था जिसके बाद मंजूरी मिली थी, अमृत योजना की लागत 87 करोड़ 70 लाख रुपए हैं. इसके लिए दो पंपिंग स्टेशन बनाए गए हैं एक PS-1 और दूसरा PS-2 है PS2 गणेश घाट में है, इसकी क्षमता 18.80 एमएलडी की है.

खलघाट से साढ़े 400 से 500 हॉर्स पावर के मोटर के जरिए यह पाइप के माध्यम से पानी आएगा, खलघाट से डब्ल्यूटीपी प्लांट भोंडिया पीथमपुर तक 18 .86 एमएलडी पानी को हर दिन फिल्टर करेगा.

अमृत योजना प्रोजेक्ट इंजीनियर मनोज गुप्ता ने बताया कि, गर्मियों में पानी की कमी हो जाती थी. जिसके बाद 70 लीटर प्रति व्यक्ति के हिसाब से मुख्यमंत्री शहरी पेयजल योजना के हिसाब से पानी निर्धारित किया था, जो कि संजय जलाशय तालाब से पानी ले रहे थे लेकिन उससे भी पूर्ति नहीं हो रही थी. इस योजना से पीथमपुर की जनता को पानी मिल जाएगा.

उन्होंने बताया कि यह पानी दो पंपिंग स्टेशन से गुजरकर डब्ल्यूटीपी प्लांट में आएगा, वहां से अभी वर्तमान में 4 टंकियां बनाई गई है और पूर्व में 4 टंकियां थी. यानी कुल 8 टंकियों के माध्यम से 16,000 नलों के माध्यम से यह पानी 31 वॉर्ड के रहवासियों को मिलेगा. वर्तमान में जो टंकी बनाई गई है. वह आईसर हाट मैदान में 1,500 केएलडी, तारपुरा जामोदी में 1,500 केएलडी, इंडोरामा हाट बाजार में 2,000 कैंएलडी की हैं.

मुख्य नगरपालिका अधिकारी गजेंद्र सिंह बघेल ने बताया कि जो पंपिंग स्टेशन फूडी होटल के पास था, वहां किसान पाइपलाइन नहीं डालने दे रहे थे. दरअसल नेशनल हाईवे ने किसानों को मुआवजा नहीं दिया था, जिसके बाद मुख्य नगरपालिका अधिकारी गजेंद्र सिंह बघेल ने स्थानीय कलेक्टर और एसपी से बात की और एसपी ने पुलिस फोर्स दी जिसके बाद वहां पाइप लाइन डाली गई.

मानपुर में नगर पालिका अध्यक्ष रवि यादव ने भी काफी बाधाएं उत्पन्न की, अध्यक्ष ने कई जगह अवैध अतिक्रमण किया हुआ था. जिसे हटाने में स्थानीय कलेक्टर ने काफी मदद की. जिसपर विधायक नीना वर्मा ने उनकी काफी प्रशंसा की और कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पीथमपुर औद्योगिक क्षेत्र जिले के विकास को काफी गंभीरता से लिया है. और विशेष रुचि दिखाई और अमृत योजना को मंजूरी दी.

धार। जिले के पीथमपुर में औद्योगिक क्षेत्र के 31 वार्डों को नर्मदा का पानी पहुंचाने के लिए 3 सालों से कोशिश की जा रही है. जिसके बाद सीएम शिवराज सिंह चौहान ने विशेष रुचि लेते हुए विधायक नीना वर्मा, अध्यक्ष कविता वैष्णव, मुख्य नगरपालिका अधिकारी गजेंद्र सिंह बघेल के काफी प्रयासों के बाद आज शाम को खलघाट से नर्मदा का पानी डब्ल्यूटीपी प्लांट भोंडिया लाया जाएगा. जहां बीजेपी के नगर महामंत्री सुभाष जयसवाल, नगर पालिका उपाध्यक्ष हंसराज पटेल मुख्य रूप से मौजूद होकर मां नर्मदा का स्वागत करेंगे.

Water of Narmada will be brought from Khalghat to WTP plant Bhondia.
पीथमपुर के 31 वार्डों को मिलेगा अमृत योजना का लाभ

बता दें 2017 में यह अमृत योजना का प्रस्ताव शासन के सामने नगर पालिका अध्यक्ष कविता वैष्णव और परिषद ने रखा था. परिषद ने प्रस्ताव पास करके शासन को भेजा था जिसके बाद मंजूरी मिली थी, अमृत योजना की लागत 87 करोड़ 70 लाख रुपए हैं. इसके लिए दो पंपिंग स्टेशन बनाए गए हैं एक PS-1 और दूसरा PS-2 है PS2 गणेश घाट में है, इसकी क्षमता 18.80 एमएलडी की है.

खलघाट से साढ़े 400 से 500 हॉर्स पावर के मोटर के जरिए यह पाइप के माध्यम से पानी आएगा, खलघाट से डब्ल्यूटीपी प्लांट भोंडिया पीथमपुर तक 18 .86 एमएलडी पानी को हर दिन फिल्टर करेगा.

अमृत योजना प्रोजेक्ट इंजीनियर मनोज गुप्ता ने बताया कि, गर्मियों में पानी की कमी हो जाती थी. जिसके बाद 70 लीटर प्रति व्यक्ति के हिसाब से मुख्यमंत्री शहरी पेयजल योजना के हिसाब से पानी निर्धारित किया था, जो कि संजय जलाशय तालाब से पानी ले रहे थे लेकिन उससे भी पूर्ति नहीं हो रही थी. इस योजना से पीथमपुर की जनता को पानी मिल जाएगा.

उन्होंने बताया कि यह पानी दो पंपिंग स्टेशन से गुजरकर डब्ल्यूटीपी प्लांट में आएगा, वहां से अभी वर्तमान में 4 टंकियां बनाई गई है और पूर्व में 4 टंकियां थी. यानी कुल 8 टंकियों के माध्यम से 16,000 नलों के माध्यम से यह पानी 31 वॉर्ड के रहवासियों को मिलेगा. वर्तमान में जो टंकी बनाई गई है. वह आईसर हाट मैदान में 1,500 केएलडी, तारपुरा जामोदी में 1,500 केएलडी, इंडोरामा हाट बाजार में 2,000 कैंएलडी की हैं.

मुख्य नगरपालिका अधिकारी गजेंद्र सिंह बघेल ने बताया कि जो पंपिंग स्टेशन फूडी होटल के पास था, वहां किसान पाइपलाइन नहीं डालने दे रहे थे. दरअसल नेशनल हाईवे ने किसानों को मुआवजा नहीं दिया था, जिसके बाद मुख्य नगरपालिका अधिकारी गजेंद्र सिंह बघेल ने स्थानीय कलेक्टर और एसपी से बात की और एसपी ने पुलिस फोर्स दी जिसके बाद वहां पाइप लाइन डाली गई.

मानपुर में नगर पालिका अध्यक्ष रवि यादव ने भी काफी बाधाएं उत्पन्न की, अध्यक्ष ने कई जगह अवैध अतिक्रमण किया हुआ था. जिसे हटाने में स्थानीय कलेक्टर ने काफी मदद की. जिसपर विधायक नीना वर्मा ने उनकी काफी प्रशंसा की और कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पीथमपुर औद्योगिक क्षेत्र जिले के विकास को काफी गंभीरता से लिया है. और विशेष रुचि दिखाई और अमृत योजना को मंजूरी दी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.