धार। मनावर के तिलक मार्ग पर रहने वाले 75 साल के बुजुर्ग की बीमारी के चलते हुई मौत के एक दिन उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. रिपोर्ट आने के बाद से इलाके में हड़कंप मच गया है. वहीं प्रशासन भी तुरंत हरकत में आ गया है. रिपोर्ट आते ही प्रशासन तुरंत इलाके में पहुंचा जहां इलाके को सैनिटाइज करने के बाद उस मार्ग को सील कर दिया गया है. वहीं मृतक के परिवार वालों को भी क्वारेंटाइन कर दिया गया है.
ये भी पढ़ें- धार: जिले में एक और कोरोना संक्रमित मरीज, कुल एक्टिव केस हुए 13
बता दें, मृतक की कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी मिलने के बाद पुलिस प्रशासन के साथ स्वास्थ्य विभाग की टीम मृतक के घर पहुंची, जहां मृतक के परिवार के सात सदस्यों को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मनावर के प्राइवेट हॉस्पिटल में क्वारेंटाइन कर दिया है. इसके साथ ही मृतक के मकान के साथ-साथ नगर पालिका ने पूरे इलाके को सैनिटाइज कर मार्ग को सील कर दिया है. फिलहाल प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग मृतक के परिजनों की हिस्ट्री जुटाने में लगा हुआ है.
ये भी पढ़ें- बदलते मौसम के साथ बढ़ सकता है कोरोना संक्रमण का खतरा: डॉ. संजय भंडारी
फिलहाल धार जिले में कोरोना के 13 एक्टिव केस हैं. वहीं अब तक पूरे जिले में 126 कोरोना के मामले सामने आए हैं, जिनमें से 110 लोग स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके हैं, वहीं तीन लोगों की इस संक्रमण के कारण मौत हो गई है.