ETV Bharat / state

सड़क हादसा रोकने का अस्थाई रास्ता तलाश रहा प्रशासन, 24 घंटे निगरानी करेंगे पुलिसकर्मी

author img

By

Published : Jun 30, 2019, 12:02 AM IST

गणेश घाट पर लगातार हो रहे हादसों पर अंकुश लगाने के लिए प्रशासन स्थाई निराकरण की बजाए अस्थाई रास्ता तलाश रही है. अब घाट पर बैरिकेट्स लगाकर हादसों पर रोक लगाने की कोशिश की जा रही है.

सड़क हादसा रोकने का अस्थाई रास्ता तलाश रहा प्रशासन

धार। मुंबई-आगरा नेशनल हाई-वे 3 किनारे स्थित गणेश घाट पर लगातार हो रहे हादसों पर अंकुश लगाने के लिए प्रशासन स्थाई निराकरण की बजाए अस्थाई रास्ता तलाश रही है. जिले के नवागत कलेक्टर श्रीकांत बनोठ ने गणेश घाट पर लगे बैरिकेट्स के साथ ही तीन पुलिसकर्मियों की 24 घंटे स्थाई ड्यूटी लगाने का आदेश दिया है.

सड़क हादसा रोकने का अस्थाई रास्ता तलाश रहा प्रशासन


गणेश घाट की शुरुआत में बैरिकेट्स लगाकर तीन पुलिसकर्मियों को 24 घंटे के लिए तैनात किया जाएगा, ताकि घाट किनारे से गुजरने वाले बड़े वाहनों को रोका जाएगा और उनकी गति को नियंत्रित किया जाएगा. प्रशासन का कहना है कि गणेश घाट पर होने वाले हादसों को कमी आएगी.

2009 से अब तक कई लोगों की जा चुकी है जान

ओरिएंटल पाथ लिमिटेड रोड निर्माण कंपनी ने इंदौर से खलघाट तक 77 किलोमीटर लंबे नेशनल हाई-वे का निर्माण 2009 में 500 से अधिक करोड़ की राशि से कराया था. रोड निर्माण के बाद गणेश घाट के पास लगातार सड़क हादसे बढ़ते गए. यहां पर 2009 से अब तक करीब ढाई सौ से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं 1100 से अधिक लोग यहां पर घायल हो चुके. इतना कुछ हो जाने के बाद भी अभी तक गणेश घाट पर हादसा रोकने के लिए कोई स्थाई निराकरण नहीं किया गया है.

धार। मुंबई-आगरा नेशनल हाई-वे 3 किनारे स्थित गणेश घाट पर लगातार हो रहे हादसों पर अंकुश लगाने के लिए प्रशासन स्थाई निराकरण की बजाए अस्थाई रास्ता तलाश रही है. जिले के नवागत कलेक्टर श्रीकांत बनोठ ने गणेश घाट पर लगे बैरिकेट्स के साथ ही तीन पुलिसकर्मियों की 24 घंटे स्थाई ड्यूटी लगाने का आदेश दिया है.

सड़क हादसा रोकने का अस्थाई रास्ता तलाश रहा प्रशासन


गणेश घाट की शुरुआत में बैरिकेट्स लगाकर तीन पुलिसकर्मियों को 24 घंटे के लिए तैनात किया जाएगा, ताकि घाट किनारे से गुजरने वाले बड़े वाहनों को रोका जाएगा और उनकी गति को नियंत्रित किया जाएगा. प्रशासन का कहना है कि गणेश घाट पर होने वाले हादसों को कमी आएगी.

2009 से अब तक कई लोगों की जा चुकी है जान

ओरिएंटल पाथ लिमिटेड रोड निर्माण कंपनी ने इंदौर से खलघाट तक 77 किलोमीटर लंबे नेशनल हाई-वे का निर्माण 2009 में 500 से अधिक करोड़ की राशि से कराया था. रोड निर्माण के बाद गणेश घाट के पास लगातार सड़क हादसे बढ़ते गए. यहां पर 2009 से अब तक करीब ढाई सौ से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं 1100 से अधिक लोग यहां पर घायल हो चुके. इतना कुछ हो जाने के बाद भी अभी तक गणेश घाट पर हादसा रोकने के लिए कोई स्थाई निराकरण नहीं किया गया है.

Intro:गणेश घाट पर होने वाले हादसों को रोकने के लिए धार कलेक्टर के आदेश के बाद अस्थाई ब्रीकेट्स व्यवस्था शुरू, भारी वाहनों को धीमी गति से गणेश घाट पर जाने की हिदायत दे रहे हैं पुलिसकर्मी ,प्रशासन का अनुमान ऐसा करने से गणेश घाट में होने वाले हादसों पर लगाया जा सकता है अंकुश


Body:मुंबई-आगरा नेशनल हाईवे 3 पर आने वाला गणेश घाट ,मौत के घाट में तब्दील हो चुका है गणेश घाट पर से गुजरने वाले लोगों को हमेशा हादसे का भय बना रहता है गणेश घाट पर कई बड़े-छोटे सड़क हादसे हो चुके हैं जिनमें कई बेकसूर लोगों की जाने जा चुकी है, तो कई लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं गणेश घाट पर लगातार हो रहे हादसों को लेकर कई बार आंदोलन हुए धरने हुए प्रदर्शन हुए पर गणेश घाट पर सुधार नहीं हुआ हमेशा आंदोलन कर्ताओं को प्रशासन की ओर से आश्वासन मिला कि जल्द ही गणेश घाट पर सुधार होगा, प्रशासन के झूठे आश्वासनों के चलते गणेश घाट पर अब तक कोई सुधार नहीं हुआ,


नवागत कलेक्टर के आदेश के बाद गणेश घाट पर लगे बैरिकेट्स और तीन पुलिसकर्मियों की स्थाई ड्यूटी

23 जून को एक बार फिर धार के नवागत कलेक्टर श्रीकांत बनोठ, धार के नवागत एस.पी आदित्य प्रताप सिंह के साथ धरमपुरी विधायक पांचीलाल मेड़ा ने गणेश घाट का दौरा किया और गणेश घाट पर हो रहे लगातार हादसों पर अंकुश लगाने के के लिए अस्थाई प्रयासों का प्रयोग किया गया, इसी के तहत गणेश घाट की शुरुआत में बैरिकेट्स लगाकर , तीन पुलिसकर्मियों की 24 घंटे स्थाई ड्यूटी लगाकर गणेश घाट पर से गुजरने वाले बड़े वाहनों को रोका जाएगा और उनकी गति को नियंत्रित कर गणेश घाट पर से गुजारा जाएगा जिससे प्रशासन का अनुमान है कि गणेश घाट पर होने वाले हादसों को कम किया जा सकता है इस प्रयासों पर अमल शुरू हो गया है बकायदा बैरिकेड लगाकर बड़े वाहनों को रोका जा रहा है और वाहन चालकों को हिदायत भी दी जा रही है कि वह अपने वाहनों की गति पर नियंत्रण रखें, प्रशासन के इस प्रयास के बाद गणेश घाट पर अभी तक तो बड़ा हादसा नहीं हुआ है पर यहां पर स्थाई निराकरण की बड़ी आवश्यकता है जब तक स्थाई निराकरण नहीं होता है तब तक यहां पर हमेशा हादसों का भय बना रहेगा अब देखने वाली बात यह होगी कि स्थाई निराकरण गणेश घाट पर कब होता है या फिर एक बार फिर प्रशासन और अस्थाई व्यवस्था के बाद गणेश घाट के स्थाई निराकरण की बात को भूल जाएगा

पहले भी हो चुके हैं इस तरीके के अस्थाई प्रयासों के प्रयोजन पर नहीं रुके गणेश घाट पर सड़क हादसे

गणेश घाट पर लगातार हो रहे हादसों को लेकर पूर्व में भी कई बार इस तरीके के प्रयास किए गए जिसमें गणेश घाट पर सड़क दुर्घटनाओं की फोटो के बड़े-बड़े फ्लेक्स लगाए गए बड़े-बड़े सूचना बोर्ड भी लगाए गए साथ ही घाट पर स्पीड ब्रेकर बनाए गए पर इन सब उपायों के बाद भी हादसों में कोई कमी नहीं आई है अब यहा जो बैरिकेट्स लगाकर बड़े वाहनों कि गती को नियंत्रित करने कि व्यवस्था कि गई है उससे क्या परिवर्तन आता है यह देखने वाली बात होगी,

2009 से अब तक कई लोगों की हो चुकी है यहां दर्दनाक मौत

ओरिएंटल पाथ लिमिटेड रोड निर्माण कंपनी ने इंदौर से खलघाट तक 77 किलोमीटर लंबे नेशनल हाईवे का निर्माण 2009 में 500 से अधिक करोड़ की राशि से किया था रोड निर्माण के बाद गणेश घाट में लगातार सड़क हादसे बढ़ते गए ,यहां पर 2009 से अब तक ढाई सौ से अधिक लोगों की मौत गणेश घाट पर होने वाले सड़क हादसे में हो चुकी है ,1100 से अधिक लोग यहां पर घायल हो चुके, इतना कुछ हो जाने के बाद भी अभी तक गणेश घाट पर हादसे रोकने के लिए कोई स्थाई निराकरण नहीं किया गया है,,


इसी को लेकर गणेश घाट पर वाक थ्रू के माध्यम से खबर बनाई गई है।





Conclusion:ok
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.