धार। इंदौर नगर निगम के अपर आयुक्त अभय राजनगांवकर और प्रभारी सीएमओ विजयकुमार शर्मा ने सिटी मिशन मैनेजर डॉ. कृष्णकांत घोड़े के साथ दीनदयाल रसोई केंद्र और लाल बाग का निरीक्षण किया. इस दौरान रसोई केंद्र में दी जा रही सुविधाओं के बारे में जानकारी ली. साथ ही शासन की गाइड लाइन के अनुसार आगे सुविधाएं दीए जाने के निर्देश दिए हैं. बता दें कि 26 फरवरी को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान दीनदयालन रसोई योजना पार्ट टू का ऑनलाइन शुभारंभ करेंगे. वहीं दीनदयाल रसोई योजना अब पोर्टल के माध्यम से संचालित की जाएगी.
ओटीपी के बाद ही मिलेगा प्रवेश
रसोई योजना पार्ट टू के तहत अब शासन ने नई गाइड लाइन जारी कर दी है. योजना के तहत पांच रुपए की थाली अब दस रुपये करने के साथ ही मीनू भी बढ़ा दिया गया है. साथ ही अब हितग्राहियों को एप पर रजिस्ट्रेशन करवाना होगा. मोबाइल पर ओटीपी कोड आने के बाद व्यक्ति को अंदर प्रवेश दिया जाएगा. वहीं गरीबों के सामने सबसे बड़ा प्रश्न चिन्ह भी खड़ा हो रहा है, कि गरीब व्यक्ति मोबाइल कहा से लाएगा.