धार। जिले की सादलपुर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 17 अलग-अलग ब्रांड की एक करोड़ रुपये की अवैध अंग्रेजी शराब को जब्त किया है. साथ ही 2 आरोपियों को मौका स्थल से गिरफ्तार कर लिया गया है.
दरअसल पुलिस को सूचना मिली थी, जिसके आधार पर इंदौर से झाबुआ की ओर जा रही मिनी ट्रक को नाका बंदी कर इंदौर-अहमदाबाद रोड पर कलसाडा के पास पकड़ा गया. इस दौरान मिनी ट्रक की तलाशी ली गई, जिसमें सादलपुर पुलिस को 17 अलग-अलग ब्रांड की 565 अंग्रेजी शराब मिली, जिसे जब्त कर लिया गया है.
पुलिस ने इस कार्रवाई में मिनी ट्रक के चालक पप्पू बामनिया ओर परिचालक भूपेंद्र लोधा को भी पकड़ा है, जिन पर आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया गया है.
इस मामले में जानकारी देते हुए एसडीओपी शक्ति सिंह चौहान ने बताया कि जब्त की गई 565 पेटी अंग्रेजी शराब की कीमत एक करोड़ रुपये है. वहीं वाहन की कीमत 15 लाख रुपये है.