धार। इंदौर के एक निजी अस्पताल में भर्ती अनाज व्यापारी की इलाज के दौरान मौत हो गई, अनाज व्यापारी ने सोमवार की दोपहर अपने घर पर जहरीली पदार्थ खा लिया था, जिसे परिजनों ने तुरंत अस्पताल पहुंचाया, तबीयत ज्यादा बिगड़ने के बाद उसे इंदौर रेफर कर दिया गया था, जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई. वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
- व्यापारी ने खाया जहर, इलाज के दौरान मौत
धार जिले के बस स्टैंड पर अनाज का कारोबार करने वाले 25 वर्षीय मनीष राठौर ने सोमवार की दोपहर अपने घर पर जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या करने का कदम उठाया था, लेकिन मौके पर मौजूद परिजनों ने तुरंत गंभीर हालात में पास के अस्पताल में भर्ती कराया, हालत बिगड़ते देख परिजन इंदौर लेकर पहुंचे, जहां कुछ घंटे बाद व्यपारी मनीष राठौर की उपचार के दौरान मौत हो गई, फिलहाल संयोगितागंज पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
- आत्महत्या के कारणों का खुलासा नहीं
पुलिस ने परिजनों के बयान भी लिए लेकिन परिजन किसी तरह की कोई जानकारी आत्महत्या से संबंधित नहीं दे सके, लेकिन ऐसा अनुमान लगाया जा सकता है कि व्यापारी को निश्चित तौर पर व्यापार में आर्थिक रूप से घाटा हुआ होगा और उसी घाटे की भरपाई नहीं करने के कारण उसने जहर खाकर आत्महत्या कर ली, वहीं एक अनुमान लगाया जा रहा है कि परिवार की किसी समस्या को लेकर व्यापारी ने इस तरह का कदम उठाया होगा. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.